विदेश

US: टेक्सास में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या की, 8 साल का बच्चा भी शामिल

टेक्सास (Texas) । अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में शनिवार को एक बंदूकधारी (gunman) ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या (five people shot dead) कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में आठ साल का एक बच्चा (an eight year old) भी शामिल है। यह घटना टेक्सास के क्लीवलैंड (Cleveland) में हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारी अपने यार्ड में गोलियां चला रहा था। पड़ोसी ने उसे ऐसा करने से मना किया, क्योंकि उन्हें सोने में दिक्कत हो रहा थी। इससे नाराज बंदूकधारी ने आठ वर्षीय बच्चे सहित पांच लोगों को गोली मार दी।

सैन जैसिंटो काउंटी (San Jacinto County) के प्रमुख अधिकारी ग्रेग कैपर्स ने कहा कि बंदूकधारी अपने यार्ड में राइफल से शूटिंग कर रहा था। पड़ोसियों ने उसे फायर करने से रोकने के लिए कहा क्योंकि एक बच्चा सोने की कोशिश कर रहा था। कैपर्स ने कहा कि इसके बाद बंदूकधारी ने पड़ोसियों पर फायरिंग कर दी। उन्होंने बताया कि घटना के समय बंदूकधारी ने शराब पी रखी थी। अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों के घर के सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध अपनी राइफल के साथ आते हुए कैद हुआ है।


अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं बहुत आम हो गई हैं। गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, देश में अब तक कम से कम 174 सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं।

चार लोगों की हत्या के दोषी को 240 साल की जेल
उधर, अमेरिका के इंडियानापोलिस में चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति को 240 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। फरवरी 2020 में हुई घातक गोलीबारी की घटना में तीन युवकों-मार्सेल विल्स (20), ब्रेक्सटन फोर्ड (21), जालन रॉबर्ट्स और एक युवती किमारी हंट (21) की मौत हो गई थी।

धोखाधड़ी के मामले में भारतीय मूल के उद्यमी को दोषी करार दिया
अमेरिका में एक भारतीय मूल के उद्यमी को धोखाधड़ी में दोषी पाया गया है। न्याय विभाग के मुताबिक, टेक स्टार्ट-अप कंपनी हेडस्पिन के पूर्व सीईओ और संस्थापक मनीष लछवानी ने निवेशकों से 8 करोड़ डॉलर की घोखाधड़ी का दोष स्वीकार किया है।

पूर्व विदेश सचिव शृंगला की जीवनी का न्यूयॉर्क में विमोचन
भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला की जीवनी का अमेरिका के न्यूयॉर्क में विमोचन किया गया। वर्तमान में भारत की जी-20 अध्यक्षता के मुख्य समन्वयक शृंगला (61) के गत सप्ताह एक कार्यक्रम के दौरान उनकी जीवनी ‘नॉट एन एक्सीडेंटल राइज’ का विमोचन किया गया।

Share:

Next Post

सिडनी में भारतीय मूल का शख्स निकला रेप का दोषी, लोगों ने की कड़ी सजा की मांग

Sun Apr 30 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारतीय समुदाय के नामचीन सदस्य बालेश धनखड़ (Balesh dhankhar) को सिडनी में पांच कोरियाई (Korean) महिलाओं को नशीला पदार्थ देकर उनसे साथ रेप करने का दोषी पाया गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने बालेश धनखड़ की निंदा की और इसे […]