विदेश

अमेरिका और रूस के रिश्‍तों में आ सकती है नरमी, बाइडन और पुतिन करेंगे जिनेवा में मुलाकात

वाशिंगटन। अमेरिका (America) और रूस (Russia) के बीच तल्‍ख रिश्‍तों में नरमी आ सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) 16 जून को स्विट्जरलैंड के जिनेवा (Geneva, Switzerland) में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस (White House) के प्रेस सचिव जेन साकी ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देशों के शीर्ष नेता व्यापक मुद्दों पर चर्चा करेंगे क्योंकि हम अमेरिका-रूस (America-russia) के बीच भविष्य में बेहतर संबंध की बहाली और स्थिरता चाहते हैं।
यह वार्ता दोनों देशों के लिए चल रहे तनाव को खत्‍म करने और रिश्‍तों में सकारात्‍मक पहल को लेकर होगी। ज्ञात हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) ने दोनों देशों के संबंधों में सुधार की पहल करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) को न्‍योता भेजा था।



अमेरिकी प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि रूस की तरफ से अब तक उठाए गए कदम अमेरिका की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाते हैं। हम अपने राष्‍ट्रहितों की रक्षा करेंगे। इसके पूर्व पिछले दिनों राष्‍ट्रपति बाइडन ने पुतिन से फोन पर बात की थी। उन्‍होंने यूक्रेन और क्रीमिया में अचानक होने वाली रूसी सेना की गतिविधियों को लेकर चिंता प्रकट की थी।
इसके अलावा दोनों देशों के बीच बैठक की कई वजह मानी जा रही हैं। इसमें अमेरिका की तरफ से 32 रूस की संस्‍थाओं पर लगाए गए बैन और 2020 के चुनाव में रूस का शामिल होने और अमेरिका नेटवर्क की सप्‍लाई चैन सॉफ्टवेयर हैंकिंग जैसे मुद्दे हैं। हालांकि, रूस इन आरोपों को नकाराता रहा है।

Share:

Next Post

अमेरिका ने एक बार फिर WHO की बैठक में उठायी कोरोना के उत्‍पत्ति के जांच की मांग

Wed May 26 , 2021
जेनेवा। चीन (China) में कोरोना संक्रमण(Corona Infection) फैलने से पहले एक लैब के तीन शोधकर्ताओं के बीमार पड़ने की खबर सामने आने के बाद इस वायरस के स्रोत (Source of virus) का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच (Detailed investigation) की मांग जोर पकड़ने लगी है। अमेरिका(America) ने कहा कि यह वायरस(Virus) कहां से आया, […]