बड़ी खबर

US विदेश मंत्री ब्लिंकन पहुंचे नई दिल्ली, आज आपसी सहयोग के मुद्दों पर होगा विमर्श

नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटिनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) मंगलवार की शाम दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली (New Delhi on a two day visit) पहुंच गए हैं। वे आज बुधवार दोपहर को विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) से द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी, अफगानिस्तान की स्थिति, हिन्द प्रशांत क्षेत्र और कोरोना महामारी से लड़ने के उपायों के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। वह शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात भी करेंगे।

दोनों विदेश मंत्रियों की वार्ता हैदराबाद हाउस में होगी। अमेरिकी विदेश मंत्री कुवैत की यात्रा के बाद नई दिल्ली आयें हैं। ब्लिंकने भारत और कुवैत की यात्रा के बारे में एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका हिन्द-प्रशांत और पश्चिम एशिया में अपने मित्र देशों के साथ सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।


दोनों विदेश मंत्रियों की बैठक में कोरोना महामारी से लड़ने के उपायों पर विशेष रूप से चर्चा होगी। भारत की ओर से आग्रह किया जाएगा कि कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के काम में आने वाले कच्चे माल और सामग्री की आपूर्ति में कोई बाधा ना आए। साथ ही भारत अपने नागरिकों की विदेश यात्रा के बारे में आवश्यक स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुरूप सुविधाओं को बहाल करने पर जोर देगा। भारत चाहता है कि उसके छात्रों, उद्यमियों और पेशेवर लोगों की अंतरराष्ट्रीय यात्रा सुगम बन सके।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र के तहत आपसी सहयोग को और बढ़ाने के संबंध में भी दोनों पक्ष विचार-विमर्श करेंगे। रक्षा सहयोग को और व्यापक बनाने के उपायों के साथ ही दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों और विदेश मंत्रियों की ‘टू प्लस टू’ प्रक्रिया की अगली बैठक की तिथियों पर भी बातचीत होगी।

क्वाड सहयोग के दायरे के अंतर्गत कोरोना वैक्सीन के उत्पादन और उसकी आपूर्ति के प्रस्ताव पर अमल की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी। दोनों नेताओं की बैठक में भारत इस बात पर जोर देगा कि पाकिस्तान पर आतंकवादियों को आर्थिक संसाधन मुहैया कराने तथा आतंकवादियों को पनाह देने से रोकने के लिए दबाव बनाना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Wed Jul 28 , 2021
28 जुलाई 2021   1. पल में आए पल में जाए,तपन-शीतल का अहसास कराए उत्तर……धूप-छाया 2. पंख मेरे पर चिड़िया नहीं ,फिर भी सफर कर जाती हूँ। पानी से है मेरी दुनिया, बिन पानी मर जाती हूं उत्तर……मछली 3. काली काली दिखती हूँ पर सबके मन को भाती हूँ। कवि नही पर सब कहते हैं […]