img-fluid

US: अमेरिका ग्रीनलैंड पर कर सकता है कब्जा, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा; नाटो प्रमुख निभाएंगे अहम भूमिका

  • March 14, 2025

    नई दिल्ली । ग्रीनलैंड (Greenland)को अमेरिका का हिस्सा (Part of America)बनाने की रणनीति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान(Donald Trump’s big statement) सामने आया है। जहां उन्होंने ये विश्वास जताया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ग्रीनलैंड पर कब्जा कर सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव मार्क रूटे इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रूटे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका को ग्रीनलैंड की जरूरत है ताकि अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

    अमेरिका को रहना होगा सावधान- डोनाल्ड ट्रंप


    डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि कई देश ग्रीनलैंड के आसपास सक्रिय हैं और अमेरिका को इससे सावधान रहना होगा। साथ ही ट्रंप ने इस मुद्दे पर भविष्य में और बातचीत करने का इशारा भी किया। हालांकि, रूटे ने इस मामले में नाटो को शामिल करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड पर चर्चा को नाटो से बाहर रखना चाहिए, क्योंकि यह विषय नाटो का नहीं है।

    रूटे ने इस बात पर जताई चिंता

    साथ ही रूटे ने यह भी स्वीकार किया कि आर्कटिक क्षेत्र में चीन और रूस की बढ़ती उपस्थिति चिंता का कारण है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह जरूरी है कि इस क्षेत्र को सुरक्षित रखा जाए। गौरतलब है कि 10 मार्च को ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ग्रीनलैंड के लोग चाहें, तो वे अमेरिका का हिस्सा बन सकते हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा था कि अमेरिका ग्रीनलैंड के लोगों के भविष्य के फैसले का समर्थन करता है और इसके लिए अरबों डॉलर का निवेश कर उन्हें नई नौकरियां और समृद्धि देने के लिए तैयार है।

    Share:

    Jaffar Express Train: बीएलए का दावा-अब भी कई लोग कब्जे में, PAK सेना ने कहा- ऑपरेशन खत्म

    Fri Mar 14 , 2025
    नई दिल्ली । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री(Prime Minister of Pakistan) शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif)अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बृहस्पतिवार को बलूचिस्तान (Balochistan)पहुंचे और कानून-व्यवस्था का जायजा (review of law and order)लिया। उनके साथ डिप्टी पीएम मुहम्मद इशाक डार, सूचना-प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार, योजना-विकास मंत्री अहसान इकबाल, विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री मीर खालिद मगसी व अन्य अधिकारी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved