नई दिल्ली । ग्रीनलैंड (Greenland)को अमेरिका का हिस्सा (Part of America)बनाने की रणनीति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान(Donald Trump’s big statement) सामने आया है। जहां उन्होंने ये विश्वास जताया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ग्रीनलैंड पर कब्जा कर सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव मार्क रूटे इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रूटे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका को ग्रीनलैंड की जरूरत है ताकि अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
अमेरिका को रहना होगा सावधान- डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि कई देश ग्रीनलैंड के आसपास सक्रिय हैं और अमेरिका को इससे सावधान रहना होगा। साथ ही ट्रंप ने इस मुद्दे पर भविष्य में और बातचीत करने का इशारा भी किया। हालांकि, रूटे ने इस मामले में नाटो को शामिल करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड पर चर्चा को नाटो से बाहर रखना चाहिए, क्योंकि यह विषय नाटो का नहीं है।
रूटे ने इस बात पर जताई चिंता
साथ ही रूटे ने यह भी स्वीकार किया कि आर्कटिक क्षेत्र में चीन और रूस की बढ़ती उपस्थिति चिंता का कारण है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह जरूरी है कि इस क्षेत्र को सुरक्षित रखा जाए। गौरतलब है कि 10 मार्च को ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ग्रीनलैंड के लोग चाहें, तो वे अमेरिका का हिस्सा बन सकते हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा था कि अमेरिका ग्रीनलैंड के लोगों के भविष्य के फैसले का समर्थन करता है और इसके लिए अरबों डॉलर का निवेश कर उन्हें नई नौकरियां और समृद्धि देने के लिए तैयार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved