उत्तरकाशी । हिमाचल बॉर्डर (Himachal Border) से सटे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के प्रखंड मोरी क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक (Suspected Bangladeshi national) को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित बांग्लादेश (Bangladesh) का बताया जा रहा है।
रविवार को मोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सांकरी से एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रविवार को बिना वीजा के मोरी के सांकरी बाजार में घूम रहा था। आरोपित का नाम मुहम्मद तारीख पुत्र रिझाउल गांव कोशेर ढाका बांग्लादेश है। पुलिस ने मामले को लेकर बगैर कागज़ात विदेशी धारा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ की गयी है लेकिन अभी भाषा स्पष्ट रूप से समझनी आ रही है, जिसके चलते उसके बारे पूरी जानकारी नहीं मिली है।
चंडीगढ़ । हरियाणा में (In Haryana) हाल ही में संपन्न (Recently Concluded) जिला परिषद और पंचायत के चुनाव में (In Zilla Parishad and Panchayat Elections) आप (AAP) ने अपना परचम लहराया (Hoisted its Flag) । उसने 143 पंचायत समितियों (143 Panchayat Samitis) और 14 जिला परिषद सीटों पर (On 14 Zilla Parishad Seats) जीत हासिल […]
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लव जिहाद मामले(Love Jihad case) में विशेष धर्म के युवक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल गोरखपुर के हरपुर बुदहट क्षेत्र के भेलाभार गांव निवासी मैनुद्दीन ने इसी क्षेत्र की हिन्दू युवती से अपनी पहचान छिपाकर मंदिर में शादी कर ली। उसने मन्नू के नाम से युवती […]
देहरादून। उत्तराखंड (uttarakhand) में हिमस्खलन (avalanche) की चपेट में आए 7 और पर्वतारोहियों (climbers) के शव (bodies) बरामद कर लिए गए हैं। इन्हें मिलाकर मृत पर्वतारोहियों की संख्या 26 हो गई है। लगभग 3 दिन पहले पर्वतारोहियों का एक दल 17 हजार फीट की ऊंचाई पर आए बर्फीले तूफान की चपेट में फंस गया था। […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian team) के कप्तान रोहित शर्मा (captain Rohit Sharma) कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए हैं. शनिवार (25 जून) को उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट (rapid antigen test) हुआ था, जिसमें वे पॉजिटिव (positive) निकले. रोहित शर्मा इस समय बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम (medical team) की निगरानी में हैं. उन्हें टीम […]