क्राइम बड़ी खबर

Uttarakhand: चलती कार में युवती के साथ 3 घंटे तक गैंगरेप, 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

नैनीताल (Nainital)। हल्द्वानी (Haldwani) में चलती कार (moving car) में एक युवती से गैंगरेप (Girl Gang rape) का मामला सामने आया है। घटना शनिवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार, कार में तीन घंटे तक लड़की से गैंगरेप (Gang rape of girl for three hours) किया गया। लड़की ने चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज (Case registered against four named) कराया है।

हीरानगर से शनिवार देर शाम सात बजे एक युवती का अपहरण कर चार दरिंदों ने चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया। युवती चीखती चिल्लाती रही लेकिन उसकी आवाज कार के बंद शीशों के अंदर दबकर रह गई। मुखानी चौराहे पर युवती को उतारकर फरार हो गए। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि युवती की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जांच महिला सब इंस्पेक्टर को सौंपी और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।


मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक 22 वर्षीय युवती अपने घर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पालम सिटी के लिए करीब सात बजे निकली थी। वह ई-रिक्शा से आई और सुशीला तिवारी अस्पताल के पास उतर गई। उसे वहां उसका भाई लेने के लिए आने वाला था। काफी देर तक जब वह नहीं आया तो मम्मी को फोन किया लेकिन कॉल नहीं उठाने पर वह पैदल ही हीरानगर तिराहे के पास पहुंची। इसी बीच एक टाटा पंच कार उसके पास आकर रुकी जिसमें चार लोग सवार थे। उन्होंने युवती को कार में खींच लिया और गाड़ी लॉक कर ली। युवती ने आरोप लगाया कि शराब पी रहे युवकों ने उसका फोन ले लिया और जबरन शराब पिला दी। इसके बाद गाड़ी तीन घंटे तक हल्द्वानी की गलियों में घूमती रही। इस दौरान चारों ने उसके साथ रेप किया। युवती को मुखानी चौराहे पर उतारकर चारों फरार हो गए। इधर युवती ने अपने दोस्त को बुलाया जिसके साथ वह स्कूटी से घर पहुंची। अपनी मां को आपबीती बताई। अगले दिन युवती ने मनोज, सोनू, आशू और ऋषि के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।

एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि पुलिस ने गौजाजाली निवासी ऋषि, मंगलपड़ाव के मनोज को गिरफ्तार किया है। कार बरामद कर ली है। ऋषि सट्टा लगाने का काम करता है।

Share:

Next Post

ग्रहों के राजा सूर्य 12 फरवरी तक इन 3 राशियों को कर सकते हैं परेशान, बढ़ेंगी मुश्किलें

Mon Feb 5 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । ग्रहों (planets) की चाल का इम्पैक्ट जीवन पर भी देखने को मिलता है। ग्रहों के राजा सूर्य (Sun) ने 15 जनवरी को मकर राशि (Capricorn) में गोचर किया था। सूर्य का अगला परिवर्तन 13 फरवरी को कुंभ राशि (Aquarius) में होगा। सूर्य गोचर कुछ राशियों के लिए अच्छे दिन लेकर […]