• img-fluid

    Vaastu : घर में नहीं टिकता पैसा तो जानिए इसकी वजह, मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करेगा ये उपाय

  • February 10, 2022

    नई दिल्‍ली। पैसा कमाने (earn money) के लिए लोग खासी मशक्‍कत करते हैं लेकिन उसके खर्च होने में जरा भी वक्‍त नहीं लगता है. इतना ही नहीं बेवजह के खर्चे (unnecessary expenses) ही हर महीने बजट बिगाड़ देते हैं. कई लोगों का तो बेवजह के खर्चों के साथ चोली-दामन का साथ होता है. कभी बीमारी तो कभी चोरी या किसी न किसी वजह से उनके पास पैसे ही नहीं टिकते हैं. इसके पीछे वास्‍तु दोष (Vastu Dosha) या यूं कहें कि उनकी ही कोई गलती जिम्‍मेदार होती है. अक्‍सर लोग ऐसी छोटी बातों का ध्‍यान नहीं रख पाते हैं और मां लक्ष्‍मी की कृपा से महरूम (Missed by the grace of Maa Lakshmi) रहते हैं।


    ये गलती हो सकती है जिम्‍मेदार
    वास्‍तु शास्‍त्र (Vaastu Shaastra) में घर के मुख्‍य दरवाजे को बहुत महत्‍व दिया गया है क्‍योंकि यहीं से घर में सकारात्‍मक या नकारात्‍मक ऊर्जा आती है. यदि घर के मुख्‍य दरवाजे को लेकर कोई गलती की जाएगी तो वह बड़ी परेशानी दे सकती है. जैसे घर के मुख्‍य दरवाजे पर साफ-सफाई न रहना पैसों की तंगी की बड़ी वजह बन सकता है. जिन लोगों के घर के मुख्य दरवाजे पर साफ-सफाई नहीं रहती है, उनके घर में हमेशा बीमारियों का बसेरा रहता है और कड़ी मेहनत से कमाया पैसा अस्‍पतालों-दवाइयों पर खर्च होता है. लिहाजा मुख्य दरवाजे पर कभी भी गंदगी ना होने दें. बल्कि उसे साफ-सुथरा रहें और उस पर स्‍वास्तिक, मां लक्ष्‍मी के चरण जैसे शुभ प्रतीक बनवाएं।

    ये उपाय दिलाएंगे राहत
    यदि काफी मशक्‍कतों के बाद भी आपके घर में पैसा न टिक रहा हो तो इसके पीछे अन्‍य वास्‍तु दोष भी वजह हो सकते हैं. ऐसे में रोजाना किया गया एक उपाय आपको मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने में बहुत मदद करेगा. इसके लिए आप घर में रोजाना चंदन की धूपबत्ती या अगरबत्ती जरूर जलाएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और धन की देवी मां लक्ष्मी हमेशा घर में निवास करेंगी।

    Share:

    CBSE : 26 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में होंगे 10वीं और 12वीं के 2nd term एग्जाम

    Thu Feb 10 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education-CBSE) के 10वीं और 12वीं के 2nd term के एग्जाम 26 अप्रैल से होंगे. हालांकि 10th और 12th की परीक्षाओं की डेटशीट बाद में आएगी. खास बात ये है कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड (Exams Offline Mode) में होंगी। सीबीएसई ने कोरोना के चलते 10वीं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved