बड़ी खबर

CBSE : 26 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में होंगे 10वीं और 12वीं के 2nd term एग्जाम

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education-CBSE) के 10वीं और 12वीं के 2nd term के एग्जाम 26 अप्रैल से होंगे. हालांकि 10th और 12th की परीक्षाओं की डेटशीट बाद में आएगी. खास बात ये है कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड (Exams Offline Mode) में होंगी।


सीबीएसई ने कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टर्म 1 और 2 में करने का फैसला किया था. सीबीएसई क्लास 10 टर्म-1 बोर्ड माइनर विषयों की परीक्षाएं 17 नवंबर और मेजर विषयों की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलीं थीं. वहीं 12वीं क्लास के माइनर विषयों की परीक्षाएं 16 नवंबर और मेजर विषयों की परीक्षाएं 01 से 22 दिसंबर 2021 तक हुई थीं।

 

 

अभी टर्म 1 का रिजल्ट नहीं आया
CBSE ने अभी 10वीं 12वीं के टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी नहीं किए हैं. बताया जा रहा है कि सीबीएसई जल्द ही टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर सकती है। जो छात्र टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे. रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in तथा results.gov.in पर मार्कशीट के तौर पर रिलीज़ किए जाएंगे।

ऐसे देख सकते हैं टर्म 1 का रिजल्ट
बोर्ड ने अभी तक रिजल्‍ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्‍ट 31 जनवरी तक जारी किए जाने थे, ऐसे में संभव है कि छात्रों के रिजल्‍ट अब किसी भी समय जारी हो सकते हैं. छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखनी होगी. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, CBSE Board परीक्षा के रिजल्‍ट UMANG ऐप, आईवीआरएस, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे।

Share:

Next Post

शरीर के लिए खतरनाक है फैटी लिवर, इन 4 आसान घरेलू उपायों से दूर होगी परेशानी

Thu Feb 10 , 2022
नई दिल्ली। मौजूदा वक्त में बिजी लाइफस्टाइल (busy lifestyle) की वजह से हमारा शरीर कई तरह की बीमारियों (various diseases) के घेरे में आ रहा है. इन्हीं परेशानियों में से एक है लिवर में चर्बी का जमा होना. फैटी लिवर (Fatty Liver) की समस्या खासकर उन लोगों को जल्दी घेरती है जो चर्बी युक्त भोजन […]