उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

दिव्यांग और वृद्धों को घर घर जाकर लगाई वैक्सीन

  • विशेष सेंटरों के साथ ही मोबाइल टीमों की रही महत्वपूर्ण भूमिका

उज्जैन। वैक्सीन लगवाने को लेकर शत प्रतिशत लक्ष्य के लिए कई तरह के प्रयास हो रहे हैं और अब घर घर जाकर लोगों को ढूंढा जा रहा है। आने वाले दिनों में सभी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। कल उज्जैन में स्थापित विशेष टीकाकरण केंद्रों के साथ ही मोबाइल टीकाकरण दल भी तैनात किए गए थे, इन दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह सुविधा उन नागरिकों के लिए विशेष रूप से की गई थी जो टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंच सकते या नहीं पहुंच पा रहे थे। ऐसे नागरिकों तथा अन्य नागरिकगण ने मोबाइल टीकाकरण दल की सुविधा का लाभ प्राप्त करते हुए अपने घरों पर ही टीके लगवाए। निगमायुक्त द्वारा सम्पूर्ण शहर में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया था, इन अधिकारियों और कर्मचारियों ने सम्पूर्ण शहर में भ्रमण करते हुए ना केवल नागरिकों को प्रेरित किया बल्कि छूटे हुए नागरिकों को टीके लगवाए गए।



वाहनों में आने जाने वालों से, विभिन्न क्षेत्रों बाजारों और मोहल्लों में घूमने वालों से तथा घर घर पहुंच कर नागरिकों से टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की गई और प्रमाणपत्र चेक किए गए। वार्ड क्रमांक 27 में अपर आयुक्त मनोज पाठक द्वारा स्वयं कॉलिंग कर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया, वार्ड 54 नागझिरी कमर्शियल क्षेत्र, वार्ड 51 नानाखेड़ा बस स्टेैड, वार्ड 40 शंकरपुर, वार्ड 34 जयसिंहपुरा, वार्ड 03 संजिवनी क्लीनिक, वार्ड 36 नीलगंगा अखाड़ा, वार्ड 07 गंगानगर, वार्ड 37 वार्ड 11 हेलावाड़ी जमात खाना वेक्सीनेशन सेंटर, वार्ड 9 राधा मोहन की गली, वार्ड 45 बागपुरा, वार्ड 30, वार्ड 41, इत्यादि क्षेत्रों में झोनल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक किये एवं द्वितीय डोज हेतु बचे नागरिकों को मोबाईल टीम के माध्यम से वैक्सीन लगवाया गया। वार्ड 52 गांधीनगर में खेत पर कार्य कर रहें लोगो को मोबाईल टीम के माध्यम से टीकाकरण किया गया, कार्तिक मेला ग्राउण्ड स्लम बस्ती में तथा बाहर के व्यवसायियों को वैक्सिन के लिये प्रेरित किया और अनेक स्थानों पर मोबाईल टीम के माध्यम से टीके लगवाए गए। वार्ड 37 में एक बहिन द्वारा अपने भाई को टीका लगाया गया तथा गांधी नगर में ड्यूटी पर तैनात एक वाहन चालक से पूछा गया, अब तक टीका नहीं लगवाने से पहला डोज लगवाया गया।

Share:

Next Post

30 लाख की आबादी वाले देश ने चीन के सामने दबने से किया इनकार, उसकी मदद के लिए आए ये देश

Mon Nov 22 , 2021
बीजिंग: ताइवान (Taiwan) के मुद्दे पर महज 30 लाख की आबादी वाले देश लिथुआनिया (Lithuania) ने चीन (China) को आइना दिया दिया है. लिथुआनिया ने चीन के आगे झुकने से इनकार करते हुए कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी ड्रैगन ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. दरअसल, इस छोटे से देश ने ताइवान को […]