इंदौर न्यूज़ (Indore News) जिले की खबरें

ओल्ड जीडीसी रोड की सब्जी मंडी हटेगी, नई जगह आवंटित होगी

सूची बनाई….ढाई सौ से ज्यादा दुकानें फुटपाथ पर     

इंदौर। ओल्ड जीडीसी के बाहर सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटाने के लिए कल नगर निगम टीमों ने वहां मुनादी करने के साथ फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले सब्जी व्यापारियों का सर्वे शुरू कर दिया। अनुमान है कि 250 से ज्यादा दुकानें वहां फुटपाथों पर लगती हैं, जिन्हें संवाद नगर के हॉकर्स झोन में जगह दी जा रही है।

काफी समय से रहवासियों से लेकर कई दुकानदार तक सडक़ किनारे लगने वाली मंडी को लेकर शिकायतें करते रहे हैं। कोरोना काल के बाद से कलेक्टोरेट चौराहे से लेकर और मालव कन्या स्कूल, ओल्ड जीडीसी, कर्बला मैदान और लालबाग के गेट तक दुकानें फुटपाथों पर लगती हैं, जिसके कारण शाम को यातायात का कबाड़ा हो जाता है। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने कल वहां दौरा करने के बाद अफसरों को संवाद नगर के हॉकर्स झोन में सब्जी मंडी शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते मार्केट विभाग और झोनलों की टीम द्वारा कल शाम वहां मुनादी कर दुकानें नहीं लगाने की चेतावनी दी गई। इसके साथ ही फुटपाथ पर सब्जी विक्रय करने वालों के नाम-पते लेकर सर्वे किया जा रहा है। एक सप्ताह के अंतराल में कार्रवाई पूरी कर मंडी शिफ्ट किए जाने की तैयारी है।

Share:

Next Post

सचिन के साथ इस एलीट क्लब में शामिल हुईं Mithali Raj, बनाया वर्ल्ड कप का अनोखा रिकॉर्ड

Sun Mar 6 , 2022
माउंट माउंगानुई: आईसीसी महिला विश्व कप-2022 (ICC Women World Cup-2022) में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए, कप्तान मिताली राज (Mitali Raj) ने रविवार को इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. मिताली, जिन्होंने अपने सबसे प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2022 में टीम इंडिया की कप्तानी की, आईसीसी महिला विश्व […]