बड़ी खबर

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस के कुलपति ने दिया इस्तीफा


चंडीगढ़ । बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (Baba Farid University of Health Sciences) के कुलपति (Vice Chancellor) राज बहादुर (Raj Bahadur) ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) भगवंत मान (Bhagwant Mann) को अपना इस्तीफा भेज दिया (Sent His Resignation) ।


राज बहादुर ने शुक्रवार को फरीदकोट में गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा द्वारा अपमान का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। वे देश के शीर्ष आथोर्पेडिक सर्जनों में से एक हैं।

नवनियुक्त मंत्री उस समय विवाद में फंस गए जब दौरे के दौरान उन्होंने राज बहादुर को एक रोगी के ‘गंदे’ बिस्तर पर लेटने के लिए कहा। मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह कुलपति को जबरन बिस्तर पर लेटने के लिए कह रहे हैं।

मंत्री को मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई की कमी पर कुलपति के साथ ‘अभद्रता’ करते हुए सुना जा सकता है। इंडियन ऑर्थो एसोसिएशन ने घटना की निंदा की है। कुलपति के सचिव ओ.पी. चौधरी ने भी अपना इस्तीफा सौंपा।

Share:

Next Post

CWG 2022: वेटलिफ्टिंग में संकेत सरगर ने दिखाया कमाल, भारत को दिलाया पहला पदक

Sat Jul 30 , 2022
बर्मिंघम। तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन (national champion) और पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता, भारोत्तोलक संकेत सरगर (Sanket Sargar) ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुषों की 55 किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक (silver medal) जीता। वह केवल 1 किलो से स्वर्ण पदक से चूक गए। संकेत ने 248 किग्रा […]