मनोरंजन

Aamir Khan की टीम पर लद्दाख के ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप, देनी पड़ी सफाई

मुंबई। अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग जारी है. बीते दिनों फिल्म की पूरी टीम लद्दाख में लगातार शूटिंग में व्यस्त रही, जहां से तस्वीरें भी सामने आती रहीं. लेकिन वहां से टीम के वापस आने के बाद सोशल मीडिया पर इस टीम पर गंभीर आरोप सामने आए. बताया गया कि आमिर खान (Aamir Khan) की टीम ने पूरे गांव को कचरेदान में तब्दील कर दिया है. अब लद्दाख में ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग के दौरान ‘कूड़ा-करकट’ करने को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आने के बाद आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस (Aamir Khan’s Production House) ने अब आरोपों को खारिज करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है.



आमिर के प्रोडक्शन हाउस (AKP) के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी एक बयान में, फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि एक्टर और उनके क्रू के खिलाफ कोई भी आरोप सही नहीं है और वे पर्यावरण को साफ रखने के बारे में पूरी तरह से ध्यान रख रहे हैं. बयान में कहा गया है, ‘किसी को भी, यह चिंता का विषय हो सकता है, AKP स्पष्ट करना चाहता है कि एक कंपनी के रूप में हम अपने शूटिंग स्थानों में और उसके आसपास सफाई के लिए सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. हमारे पास एक टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि स्थान को कचरा मुक्त रखा जाए. हर समय. दिन के अंत में, पूरे स्थान की फिर से जांच की जाती है. पूरे शेड्यूल के अंत में, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि जब हम किसी स्थान को छोड़ते हैं, तो हम उसे जितना साफ या साफ पाते हैं, उतना ही छोड़ देते हैं.’
खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘हमारा मानना​​है कि हमारे स्थान को साफ नहीं रखने के बारे में कुछ अफवाहें/आरोप हैं. हम इस तरह के दावों का दृढ़ता से खंडन करते हैं. हमारा स्थान हमेशा संबंधित स्थानीय अधिकारियों के लिए खुला है कि वे जब चाहें जांच कर सकते हैं.’

दरअसल जिग्मत लद्दाखी नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने पहले ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पूरे शूटिंग फील्ड को इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की बोतलों से भरा हुआ दिखाया गया था. यूजर ने लिखा, ‘यह तोहफा है बॉलीवुड स्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा लद्दाख के वाखा के गांववालों के लिए. आमिर खान खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई की बड़ी बात करते हैं लेकिन जब खुद की बात आती है तो यही होता है.’

Share:

Next Post

दक्षिण चीन सागर में ह्यूमन वेस्ट गिरा रहा China, सैटेलाइट तस्वीरों से खुला राज

Wed Jul 14 , 2021
मनीला। चीन की चालाकी (China’s finesse) से हर कोई परेशान है. सैटेलाइट तस्वीरों (satellite photos) से पता चला है कि चीन दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में ह्यूमन वेस्ट, सीवेज, गंदा पानी फेंक कर प्रदूषण फैला रहा है. इससे साउथ चाइना सी के समुद्री जीवों और पारिस्थितिकी तंत्र (marine organisms and ecosystem) को नुकसान […]