खेल बड़ी खबर

T20 वर्ल्ड कप में विराट फिर बने नंबर 1, रचा इतिहास, जानिए कौन रहे टॉप 5 बल्लेबाज

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 खत्म हो चुका है और इसे अपना विजेता मिल चुका है. जितना रोमांचक और हैरान करने वाला ये विश्व कप रहा उतना इससे पहले कोई और विश्व कप नहीं रहा. हमने इस विश्व कप में एक से एक उलटफेर देखे. साथ ही एक से एक पारियां देखीं जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. बल्लेबाजों ने इस विश्व कप में जमकर रन बरसाए. कौन रहे इस विश्व कप के टॉप-5 बल्लेबाज बताते हैं आपको.

इसमें पहले नंबर पर नाम भारत के विराट कोहली का. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और इसमें कोहली का अहम रोल रहा. कोहली ने इस विश्व कप की छह पारियों में 98.66 की औसत से 296 रन बनाए. उन्होंने चार अर्धशतक भी जमाए. कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 82 रन रहा. ये पारी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेली थी और पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी. इसी के साथ कोहली दो टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 2014 और 2022 में ये काम किया है.


फिर नंबर आता है नेदरलैंड्स के मैक्स ओ डाउड का जिन्होंने आठ पारियों में 34.57 की औसत से 242 रन बनाए. नेदरलैंड्स की टीम ने क्वालीफायर राउंड भी खेला था इसलिए उनकी पारियां ज्यादा हैं. मैक्स ने दो अर्धशतक लगाए. मैक्स का बेस्ट स्कोर नाबाद 71 रन रहा. उनके बाद हैं भारत के ही सूर्यकुमार यादव. सूर्यकुमार ने छह पारियों में 59.75 की औसत से 239 रन बनाए. सूर्यकुमार ने तीन अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 68 रहा.

सूर्यकुमार के बाद नाम आता है कुसल मेंडिस का. मेंडिस ने आठ मैचों में 223 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 31.85 रहा. मेंडिस ने इस विश्व कप में दो अर्धशतक लगाए. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने आठ मैचों में 219 रन बनाए. रजा का औसत 27.37 रहा और उनका सर्वोच्च स्कोर 82 रन रहा. रजा ने दो अर्धशतक जमाए.

Share:

Next Post

पॉक्सो एक्ट उद्देश्य नाबालिगों को यौन शोषण से बचाना है - दिल्ली हाईकोर्ट

Sun Nov 13 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने कहा है कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) का उद्देश्य (Aims) नाबालिगों को (Minors) यौन शोषण से (From Sexual Exploitation) बचाना है (To Protect) न कि युवा वयस्कों की रजामंदी वाले (Not with the Consent of Young Adults) रोमांटिक संबंधों को (To […]