img-fluid

विवेक अग्निहोत्री बोले, रणबीर कपूर को बॉयकॉट करने की इंडस्ट्री में औकात नहीं

May 14, 2025

मुंबई। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपने तीखे बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब उनका कहना है कि बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स स्टार्स के नखरों और बढ़ी हुई फीस से परेशान हैं। वे एक्टर्स की पीठ पीछे बुराई करते हैं पर सामने कुछ कहने की हिम्मत नहीं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में किसी की हिम्मत नहीं कि रणबीर के खिलाफ कुछ बोल सके।



खराब एक्टिंग पर ऊंची डिमांड
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि रणबीर कपूर बहुत पावरफल हैं और इंडस्ट्री में किसी की दम नहीं कि उनको कोई बॉयकॉट करे। विवेक बोलते हैं, ‘औकात ही नहीं है इनकी, हिम्मत ही करने की, कर के दिखाएं। मैं आपको चैलेंज करता हूं कि बॉलीवड एक डायरेक्टर या प्रोड्यूसर लाकर दिखा दीजिए जिसने इन स्टार्स की बुराई न की हो। क्या पब्लिक में ये सब बोलने की हिम्मत है? नहीं है तो भुगतो… दो फिर 150 करोड़ घटिया काम के, सड़ी एक्टिंग के। उन लोगों ने अपनी किस्मत इन सितारों से जोड़ रखी है। इसलिए मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया।’ विवेक ने कहा कि वह स्टार्स के साथ काम करते हैं पर दिक्कत उनसे हैं जो स्टार नहीं हैं पर स्टार का रुतबा रखते हैं।

यह बोले थे संदीप रेड्डी वांगा
संदीप रेड्डी वांगा ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि एनिमल रिलीज के बाद कोई रणबीर कपूर को कुछ नहीं बोलना चाहता। वांगा ने कहा था, ‘फिल्मों से जुड़े जिन लोगों ने भी एनिमल की बुराई की, उन सबने कहा, रणबीर का काम बढ़िया था। मैं रणबीर से जल नहीं रहा पर रणबीर बढ़िया थे तो राइटर, डायरेक्टर…?’ विवेक अग्निहोत्री संदीप रेड्डी वांगा के इसी सवाल का जवाब दे रहे थे।

Share:

  • जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश; राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

    Wed May 14 , 2025
    नई दिल्ली. न्यायमूर्ति (Justice ) भूषण रामकृष्ण गवई (Bhushan Ramkrishna Gavai) ने बुधवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) का पद संभाल लिया। उन्हें राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu ) ने शपथ ग्रहण कराई। सीजेआई बीआर गवई ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved