मुंबई। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपने तीखे बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब उनका कहना है कि बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स स्टार्स के नखरों और बढ़ी हुई फीस से परेशान हैं। वे एक्टर्स की पीठ पीछे बुराई करते हैं पर सामने कुछ कहने की हिम्मत नहीं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में किसी की हिम्मत नहीं कि रणबीर के खिलाफ कुछ बोल सके।
यह बोले थे संदीप रेड्डी वांगा
संदीप रेड्डी वांगा ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि एनिमल रिलीज के बाद कोई रणबीर कपूर को कुछ नहीं बोलना चाहता। वांगा ने कहा था, ‘फिल्मों से जुड़े जिन लोगों ने भी एनिमल की बुराई की, उन सबने कहा, रणबीर का काम बढ़िया था। मैं रणबीर से जल नहीं रहा पर रणबीर बढ़िया थे तो राइटर, डायरेक्टर…?’ विवेक अग्निहोत्री संदीप रेड्डी वांगा के इसी सवाल का जवाब दे रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved