img-fluid

पुतिन ने यूक्रेन के कीमती दुर्लभ खनिज संसाधानों पर किया कब्‍जा, ट्रंप बना रहे अब ये प्‍लान

  • February 09, 2025

    नई दिल्‍ली । रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) के 70 प्रतिशत तक खनिज संसाधनों (Mineral Resources) पर कब्जा कर लिया है. इसमें डोनेट्स्क, निप्रोपेट्रोव्स्क और लुहांस्क के कब्जे वाले क्षेत्रों में सबसे समृद्ध भंडार शामिल हैं. उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन के इस दुर्लभ खनिज को सुरक्षित करने के लिए अमेरिकी सहायता के बदले में एक समझौते पर जोर दे रहे हैं. इसको लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कथित तौर पर प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.

    ट्रंप ने अमेरिका से लगभग 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता का हवाला देते हुए समानता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “यूक्रेन के पास बहुत ही कीमती दुर्लभ मृदा खनिज हैं.” उन्होंने कहा, “हम एक ऐसा समझौता करना चाहते हैं, जिसमें यूक्रेन को वह सब कुछ मिले जो हम उन्हें दुर्लभ मृदा और अन्य चीजें दे रहे हैं.” उन्होंने ये भी कहा कि वो रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने जा रहे हैं.

    अमेरिका के प्रस्ताव पर क्या बोले जेलेंस्की?
    यूरेशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सहयोगियों से निवेश का संकेत दिया है. उन्होंने पुष्टि की कि दुर्लभ खनिजों पर चर्चा महीनों पहले शुरू हो गई थी. उन्होंने खुलासा किया, “मैंने सितंबर में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान इस बारे में बात की थी.”

    खास बात ये है कि यूक्रेनी मीडिया ने पहले सुझाव दिया था कि जेलेंस्की हथियारों की आपर्ति के लिए इस विचार पर गौर करें. रिपोर्ट्स बताती हैं कि जेलेंस्की की टीम ने बाइडेन प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण खनिज सौदे में भी देरी की, ताकि ट्रंप के सत्ता में वापस आने पर इसका फायदा उठाया जा सके.


    रूस ने 70 प्रतिशत हिस्से पर किया कब्जा
    रूस ने यूक्रेन के 70 प्रतिशत खनिज संसाधनों पर कब्जा कर लिया है, जिनमें से सबसे ज्यादा सांद्रता डोनेट्स्क, निप्रोपेट्रोव्स्क और लुहांस्क क्षेत्रों में स्थित है. फोर्ब्स यूक्रेन के मुताबिक, इन संसाधनों की कीमत लगभग 15 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है.

    द मॉस्को टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट में अप्रैल 2023 के फोर्ब्स यूक्रेन के अनुमान का हवाला दिया गया है कि यूक्रेन के कुल खनिज संसाधन 111 बिलियन टन हैं, जिसकी कीमत 14.8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है और इसमें मुख्य रूप से कोयला और लौह अयस्क शामिल हैं. वाशिंगटन पोस्ट की 2022 की रिपोर्ट में यूक्रेन के खनिज भंडार की कीमत बहुत अधिक बताई गई, जिसका अनुमान 26 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है. इसमें से लगभग आधा हिस्सा अब रूसी नियंत्रण वाले इलाकों में है.

    Share:

    जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, जनरल कैटेगरी में शादी करने पर भी महिला आरक्षण की हकदार

    Sun Feb 9 , 2025
    जम्मू। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट (Jammu Kashmir High Court) ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि अगर एक आरक्षित वर्ग (Reserved Category) की महिला (Woman) गैर आरक्षित वर्ग में शादी करती है, तब भी वह आरक्षण की हकदार है। अनुसूचित जनजाति वर्ग की पादरी श्रेणी की एक महिला के गैर पादरी वर्ग में शादी करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved