• img-fluid

    इंदौर की अमृत धाम गली में उल्टी-दस्त… बुखार के मरीज बढ़े

  • September 15, 2024

    ड्रेनेज का गन्दा पानी सडक़ में, बोरिंग के चेम्बर में भराया

    इंदौर। नेहरू नगर (Nehru Nagar) की अमृत धाम सडक़ (Amrit Dham street) पर कई दिनों से ड्रेनेज (Drainage) का बदबूदार गन्दा पानी (smelly dirty water) सडक़ों पर लगातार बह रहा है। इस वजह से यहां पर बच्चे, जहां बीमार पड़ रहे हैं, वहीं उल्टी-दस्त, बुखार, चर्मरोग के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस मामले में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग में लगातार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।



    शहर में पहले से ही जुलाई से सितम्बर तक डेंगू बुखार, चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है, मगर इसके बावजूद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों से शहरवासी परेशान हैं। नेहरू नगर की सडक़ों पर बहता हुआ गन्दा पानी सडक़ पर बोरिंग अथवा नलों के लिए तैयार चेम्बर में लबालब भरा पड़ा है, जिसके कारण इस सडक़ के रहवासी न सिर्फ परेशान हैं, बल्कि बीमार पड़ रहे हैं। इस मामले में 20 से ज्यादा शिकायत सम्बन्धित झोनल अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य अधिकारी को कर चुके हैं, मगर वो कार्रवाई करने की बजाय शिकायत करने वालों से कह रहे हैं शहर में हर जगह पानी बह रहा है, यह कोई बड़ा मामला नहीं है। जब उन्हें रहवासियों ने अपने घर के सामने ड्रेनेज की गन्दगी से भरे हुए अपने बोरिंग के टैंक दिखाए तो बोले- ठीक है कर्मचारी भेजते हैं। मगर अभी तक नगर निगम का कोई भी कर्मचारी नहीं आया। इसके बाद रहवासियों ने फिर शिकायत की तो झोनल अधिकारी बोले कि शहर में हमें और भी काम है।

    Share:

    इन्दौर : एक्टिवा सवार दो युवतियों को बीएमडब्ल्यू कार वाले ने टक्कर के बाद 20 फीट उछाला, दोनों की मौत

    Sun Sep 15 , 2024
    खजराना थाना क्षेत्र में देर रात को हुई घटना, कार में युवक-युवती सवार थे, कार पकड़ाई, दोनों भागे इन्दौर। खजराना (Khajrana) क्षेत्र में रात को भीषण सडक़ हादसा (horrific road accident) हो गया। एक्टिवा (Activa) पर सवार होकर जा रही दो रिश्तेदार युवतियों (Young Women) को रफ्तार से कार दौड़ा रहे बीएमडब्ल्यू कार (BMW car) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved