• img-fluid

    इन्दौर : एक्टिवा सवार दो युवतियों को बीएमडब्ल्यू कार वाले ने टक्कर के बाद 20 फीट उछाला, दोनों की मौत

  • September 15, 2024

    खजराना थाना क्षेत्र में देर रात को हुई घटना, कार में युवक-युवती सवार थे, कार पकड़ाई, दोनों भागे

    इन्दौर। खजराना (Khajrana) क्षेत्र में रात को भीषण सडक़ हादसा (horrific road accident) हो गया। एक्टिवा (Activa) पर सवार होकर जा रही दो रिश्तेदार युवतियों (Young Women) को रफ्तार से कार दौड़ा रहे बीएमडब्ल्यू कार (BMW car) सवार युवक-यवती ने जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार इतनी रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद एक्टिवा सवार युवतियां करीब 20 फीट दूर जा फिंकाई। दोनों युवतियों की मौत हो गई। कार सवार मौके से भाग गए, लेकिन उनकी कार जब्त कर ली गई है।


    खजराना पुलिस ने बताया कि महालक्ष्मी नगर मेला ग्राउंड के पास घटना हुई है। दीक्षा पिता अशोक जादौन और लक्ष्मी पिता नाथूसिंह तोमर की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों आपस में रिश्तेदार थीं। इंदौर में दोनों नौकरी करती थीं। दोनों एक्टिवा पर सवार होकर जा रही थीं, तभी एक बीएमडब्ल्यू कार में सवार युवक-युवती कार को दौड़़ाते हुए लाए और युवतियों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसा के दौरान युवतियां करीब 20 फीट दूर उछलकर सडक़ के दूसरे किनारे जा गिरीं। गंभीर चोटें लगने के चलते दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नही बच पाई। उधर टक्कर मारने के बाद कार भी अनियंत्रित हुई और एक बिजली के खंभे में जा घुसी। फिर कार चला रहे युवक ने कार को रिवर्स लिया और भाग गए। कुछ देर बाद कार बंद हो गई तो कार को वहीं छोड दिया और युवक-युवती लापता हो गए।

    Share:

    बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री बोले- अब वक्फ बोर्ड वालों की मनमानी नहीं चलेगी

    Sun Sep 15 , 2024
    इंदौर। बागेश्वरधाम (Bageshwar Dham ) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) रविवार को इंदौर (Indore) आए। उन्होंने विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि देश में हिन्दू समाज (Hindu Society) को एकजुट करने के लिए वे जल्दी ही पदयात्रा करेंगे, हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि वे कब से और कहां से पदयात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved