विदेश

US जाने का भारतीयों का इंतजार होगा खत्‍म, अमेरिका जा सकेंगे 8 नवंबर से 30 लाख भारतीय


वाशिंगटन । अमेरिकी (America) की ओर से कहा गया है कि भारतीयों को US यात्रा के लिए वीजा की मंजूरी मिलने में अभी कुछ देर लगेगी । लोगों को नॉन-इमिग्रेंट वीजा (Non-Immigrant Visa) पाने के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। इस इंटरनेशनल एयर ट्रैवल पॉलिसी में आठ नवंबर से भारत के करीब 30 लाख वीजा होल्डर्स US की यात्रा कर सकेंगे।


इस संबंध में भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी के पास वैक्सीनेशन का प्रूफ होना चाहिए। विमान में सवार होने से पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। केवल कुछ ही स्थितियों में छूट दी जाएगी। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने साफ कर दिया है कि अमेरिका आने के लिए उन्हीं वैक्सीनेटेड लोगों को इजाजत मिलेगी, जिन्हें लगने वाली वैक्सीन को एफडीए की मंजूरी मिली हुई हो। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए उस टीके की लिस्टिंग की हो।

साथ ही कहा गया कि दोनों देशों के मजबूत और उभरते रिश्ते को मदद मिलेगी, जो कि हमारी टॉप प्रायोरिटी है। कोरोना की वजह से आई रुकावटों से हम उबर रहे हैं, ऐसे में हम अपने दूतावास और वाणिज्य दूतावासों से नॉन-इमिग्रेंट वीजा जारी करने से पहले कुछ अहम मंजूरियां मिलने का इंतजार कर रहे हैं। दूतावास ने लोगों को उनके धैर्य के लिए धन्यवाद भी दिया। साथ ही कहा कि हम अपनी क्षमता बढ़ाने और अपने आवेदकों व कर्मचारियों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार काम करते हैं।

Share:

Next Post

अमेरिका में हैलोवीन पार्टी में भीषण गोलीबारी, एक की मौत और कई घायल

Mon Nov 1 , 2021
टेक्सास । अमेरिका (America) के टेक्सास में हैलोवीन की पार्टी (Halloween Party ) में भीषण गोलीबारी (Fierce Firing ) होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और नौ अन्य लोग घायल हुए हैं. घटना टेक्सास के पूर्वी हिस्से की है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है। [relpos] टेक्सास के टेक्सारकाना की […]