जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

नेचुरल तरीके से चाहते हैं लंबे और घने बाल, तो आजमाए ये आयुर्वेदिक नुस्खें

नई दिल्‍ली। स्किन केयर हो या हेयर केयर दोनों ही चीजों में आयुर्वेद को बेहद अच्छा और असरदार माना जाता है. केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स आप सालभर लगाते रह जाते हैं फिर भी बालों पर खासा असर नहीं पड़ता तो इन आयुर्वेदिक औषधियों (Ayurvedic Herbs) को अपनाकर देखें. ये आयुर्वेदिक चीजें आपको आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन इनका असर किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं होगा. लंबे और घने बालों (Thick Hair) की इच्छा होने के बावजूद बालों का बढ़ना (Hair Growth) रुक गया है तो ये कुछ उपाय आपको आजमा लेने चाहिए. ये पूरी तरह प्राकृतिक हैं और बालों में चमक और मजबूती लाने का काम भी करते हैं.

बालों को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां (Ayurvedic Herbs For Hair Growth)
1. आपने रोजमेरी का नाम तो सुना ही होगा. बाजार में रोजमेरी का तेल मिलता है. इस एसेंशियल ऑयल को सिर में लगाने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. यह बालों को सिर्फ लंबा ही नहीं करता बल्कि सफेद होने से भी बचाता है. इसे लगाने पर आपकी स्कैल्प (Scalp) अगर ड्राई और फ्लेकी है यानी उसपर रूसी जैसी स्किन निकली हुई सी दिखती है, तो यह समस्या भी दूर हो जाएगी.



2. एक एलोवेरा (Aloe Vera) की पत्ती ना जाने किस-किस समस्या का इलाज है. बालों पर भी इसे अलग-अलग तरह से लगाया जा सकता है. एलोवेरा जेल सिर के पीएच लेवल (PH Level) को बैलेंस करने में भी कारगर है. आप इसे सीधा अपनी स्कैल्प पर लगाएंगे तब भी आपको इसके कई फायदे मिलेंगे.

3. एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर लैवेंडर एसेंशियल ऑयल (lavender essential oil) बालों को बढ़ने में मदद करता है. बालों में जमी गंदगी (grime) भी इस ऑयल से हट जाती है. हालांकि, इसे इस्तेमाल करते समय ध्यान रहे आप जरूरत से ज्यादा ना लगाएं और शीशी पर लिखी मात्रा में ही इस्तेमाल करें.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नही करते हैं. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

जातीय जनगणना पर नहीं, कुर्सी बचाने पर बंद कमरे में हो रही बात : चिराग पासवान

Fri May 13 , 2022
पटना । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख (LJP-R Chief) चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शुक्रवार को जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि जातीय जनगणना पर नहीं (Not on Caste Census) कुर्सी बचाने पर (Saving Chair) बंद कमरे में (In Closed Room) बात […]