देश मध्‍यप्रदेश

‘शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए,’ पोस्टर लिए युवक वायरल

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हाल ही में अजीबो-गरीब वाकया हुआ. यहां शादी के लिए दहेज मांग नहीं रहा था, बल्कि दे रहा था. उसने बाकायदा पोस्टर पर अपनी शर्त लिखी और बीच बाजार खड़ा हो गया. उसकी इस हरकत से पहले तो आसपास से गुजरने वाले चौंक गए, लेकिन पोस्टर पढ़ने के बाद माहौल मजाकिया हो गया. देखते ही देखते ही पूरे छिंदवाड़ा में उस शख्स की चर्चा होने लगी.

पोस्टर लिए युवक की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. यह वाकया 22 जनवरी की दोपहर का है. उस दिन रविवार होने की वजह से बाजारों में जबरदस्त भीड़ थी. ऐसी ही भीड़ से भरे फव्वारा चौक बाजार में विकल्प मालवीय पोस्टर लेकर पहुंच गया.

चार पाठक इलाके के रहने वाले विकल्प ने पोस्टर पर लिखा, ‘शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए. दहेज मैं दे दूंगा.’ पहले तो उसकी ओर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन जैसे-जैसे लोग पोस्टर पढ़ते गए, वैसे-वैसे भीड़ का ध्यान उसकी ओर गया.


बड़ी देर तक चर्चा करते रहे लोग : लोग पोस्टर पढ़ते जाते और हंसते जाते. कई लोगों ने युवक से बात भी की. कुछ देर तक यह बीच सड़क चलता रहा. उसके बाद युवक खुद ही कहीं गायब हो गया. लोग इस वाकये की कई घंटों तक चर्चा करते रहे. आसपास के दुकानदारों ने भी इस नजारे को मोबाइल में कैद किया. लोगों ने विकल्प के बीच बजार भरपूर मजे लिए.

वायरल हो गई तस्वीर : बताया जाता है कि विकल्प हर वक्त सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. उसने इस वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते उसका वीडियो और तस्वीर वायरल हो गए. जिसने भी इसे सोशल मीडिया पर देखा उसने इसे पब्लिकली शेयर किया.

Share:

Next Post

भारत की पहली Nasal Vaccine लॉन्च, जानें क्यों है खास और कैसे करेगी काम

Thu Jan 26 , 2023
नई दिल्ली: कोरोना से निपटने के लिए भारत ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत में बनी पहली इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन लॉन्च कर दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत बायोटेक की नेज़ल कोविड वैक्सीन ‘iNCOVACC’ लॉन्च […]