img-fluid

यूजर्स के लिए WhatsApp लेकर आया कमाल का नया फीचर, जानें डिटेल?

December 26, 2024

नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) के नए फीचर्स (New features) की लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है। कंपनी का लेटेस्ट फीचर (Latest feature) ग्रुप चैट्स (Group chats) के लिए है। इसका ऑनलाइन काउंटर (Online counter) है। यह फीचर यूजर्स को बताएगा कि ग्रुप के कितने मेंबर ऑनलाइन हैं। इसके लिए इंडिविजुअल चैट्स (Individual chats) को ओपन करके ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नया फीचर ग्रुप के नाम के नीचे की ऑनलाइन मेंबर की संख्या दिखा देगा। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.30 में देखा है। WABetaInfo ने X पोस्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।


नया फीचर इन यूजर्स को नहीं करेगा काउंट
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप ग्रुप के नाम के नीचे ऑनलाइन मेंबर की संख्या को देख सकते हैं। इस फीचर के पहले ग्रुप चैट के टॉप बार में ग्रुप मेंबर्स का नाम और करेंट ऐक्टिविटी दिखती थी। नए अपडेट के साथ वॉट्सऐप ने इसे मौजूदा ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या बताने वाले फीचर से रिप्लेस कर दिया है। इससे यूजर को यह पता चल जाएगा कि ग्रुप के कितने मेंबर्स का वॉट्सऐप ओपन है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर कुछ यूजर ने प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर ऑनलाइन स्टेटस विजिबिलिटी को ऑफ कर रहा है, तो नया फीचर उन मेंबर को काउंट नहीं करेगा। वॉट्सऐप का यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है। कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रिलीज कर सकती है।

जल्द ही वॉट्सऐप से दूसरे ऐप पर कर सकेंगे मेसेज
वॉट्सऐप में जल्द ही क्रॉस ऐप मेसेजिंग का शानदार फीचर आने वाला है। WABetaInfo ने इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.20 में देखा है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी बीटा वर्जन में वॉट्सऐप से दूसरे ऐप्स के साथ कॉन्टेंट शेयर करने का ऑप्शन दे रही है। खास बात है कि इसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कॉन्टेंट को शेयर करने के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है।

इसमें कंपनी More का भी ऑप्शन देगी, जिससे मेटा ऐप्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलावा दूसरे ऐप्स पर कॉन्टेंट शेयर करने में आसानी होगी। यह फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को सभी के लिए रिलीज किया जा सकता है।

Share:

बाइडेन ने की यूक्रेन पर रूसी मिसाइल हमलों की निंदा, बोले- यूक्रेनी लोगों को शांति और सुरक्षा में रहने का हक

Thu Dec 26 , 2024
नई दिल्‍ली । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी मिसाइल (russian missile) और ड्रोन हमलों (Drone Attacks) की निंदा की. उन्होंने कहा कि यूक्रेनी लोगों को शांति और सुरक्षा में रहने का हक है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की मदद करता रहेगा. साथ ही अमेरिकी रक्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved