img-fluid

WhatsApp ने पेश किया नया AI फीचर, मैसेज पढ़ना हुआ और आसान

June 27, 2025

डेस्क: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कई बार जरूरी मैसेज (Message) पढ़ना भूल जाते हैं या ढेर सारे मैसेज देखकर उलझन में पड़ जाते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. WhatsApp ने एक नया AI फीचर लॉन्च किया है जो खास आपके लिए ही है. इस फीचर का नाम है AI Summarize, और इसका काम है आपके सारे अनपढ़े (Unread) मैसेज का छोटा और आसान सारांश बनाना.

WhatsApp का यह नया AI फीचर ग्रुप चैट्स और पर्सनल दोनों तरह के मैसेज के लिए काम करेगा. इसका मतलब ये कि चाहे दोस्तों की ग्रुप चैट हो या ऑफिस के जरूरी मैसेज अब आप बिना हर एक मैसेज को खोले भी जान सकेंगे कि बात क्या चल रही है. AI Summarize फीचर आपको उन सभी मैसेज की झलक देगा जो आपने अब तक नहीं पढ़े. इससे आपको कोई भी जरूरी जानकारी मिस नहीं करनी पड़ेगी और आप हर समय अपडेट रहेंगे.


WhatsApp हमेशा से अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर गंभीर रहा है, और इस बार भी कंपनी ने साफ कर दिया है कि यूजर्स की पर्सनल जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. यह नया AI फीचर Private Processing नाम की तकनीक पर काम करता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपकी बातचीत केवल आपके लिए ही रहे. WhatsApp का कहना है कि यह प्रोसेसिंग Trusted Execution Environment नाम के सिक्योर इंफ्रास्ट्रक्चर पर होती है, जो डाटा को पूरी तरह से प्राइवेट और सुरक्षित बनाता है.

इस नए फीचर की एक और खास बात ये है कि ये न सिर्फ मैसेज का सारांश देगा, बल्कि आपको यह भी सुझाव देगा कि कौन से मैसेज जरूरी हैं और किसे पढ़ने की तुरंत जरूरत नहीं. यानी आपका समय भी बचेगा और जरूरी बात भी आप तक पहुंच जाएगी.

Share:

  • लुधियाना में आया नीले ड्रम वाला खौफनाक केस, शख्स के पैर और गले में बंधी मिली रस्सी

    Fri Jun 27 , 2025
    लुधियाना: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में एक नीले ड्रम (Blue Drum) से एक शख्स का शव (Dead Body) बरामद हुआ है. लुधियाना के शेरपुर इलाके में मिले इस ड्रम में जो डेड बॉडी मिली है, उसके पैर और गले में रस्सी बंधी मिली. शव को प्लास्टिक के बोरे में लपेटा गया था. इलाके में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved