डेस्क: Attacks : इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) ने बयान जारी करते हुए कहा है कि गुरुवार सुबह ईरान (Iran) के “आतंकी तानाशाहों” (Terrorist Dictators) ने बेर्शेबा स्थित सोरोका अस्पताल (Soroka Hospital) और देश के मध्यवर्ती नागरिक इलाकों पर मिसाइलें (Missiles) दागीं. नेतन्याहू ने स्पष्ट किया, “हम तेहरान के तानाशाहों से पूरा हिसाब चुकवाएंगे.”
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “डरपोक ईरानी तानाशाह बंकर में छिपा बैठा है और अस्पतालों व रिहायशी इमारतों पर लक्षित हमले कर रहा है. यह सबसे गंभीर प्रकार के युद्ध अपराध हैं, और खामेनेई को उनके अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा.”
प्रधानमंत्री नेतन्याहू और रक्षा मंत्री काट्ज दोनों ने घोषणा की है कि इजरायली रक्षा बलों (IDF) को निर्देश दिया गया है कि वे ईरान के रणनीतिक ठिकानों और तेहरान स्थित सरकारी लक्ष्यों पर हमलों की तीव्रता बढ़ाएं, जिससे इजरायल के खिलाफ खतरों को खत्म किया जा सके और अयातुल्लाहों के शासन को कमजोर किया जा सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved