• img-fluid

    जब दीया मिर्जा पर भड़क गई थी करीना कपूर, चिल्लाकर बोली- तुम होती कौन हो?

  • December 09, 2021

    मुंबई। दीया मिर्जा(Dia Mirza) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस (bollywood actress) में शामिल होती हैं जो बेहद शांति के साथ अपना काम करती हों। 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली दीया मिर्जा(Dia Mirza) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। बचपन में कभी अपने माता पिता का वो प्यार देखने को नहीं मिला जो वो चाहती थीं। जब वह 9 साल की थीं तो अपने बायोलॉजिकल पिता को खो दिया और स्टेप फादर का निधन (step father died) तब हुआ था वह 23 साल की थी। जिंदगी में समस्याएं तब भी खत्म नहीं हुईं, दीया मिर्जा(Dia Mirza) की 11 साल की शादी टूटने के साथ ही वह भी टूट गई थीं। लेकिन वह जिंदगी में आगे बढ़ी और एक नए हमसफर को चुना। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि दीया मिर्जा(Dia Mirza) का बॉलीवुड में भी पंगा हो चुका है। एक बार करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सबसे के सामने गुस्से में दीया मिर्जा(Dia Mirza) को बहुत कुछ कहा। चलिए दीया मिर्जा(Dia Mirza) के 40 वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उस किस्से के बारे में जिसने दीया को बेहद दुखी कर दिया था।



    करीना कपूर से हुई तकरार
    दीया को उनके शांत नेचर के लिए जाना जाता है। वहीं करीना को गुस्सा बात बात पर आ जाता है। एक बार लखनऊ में एक इवेंट में करीना और दीया मिर्जा के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर और उर्मिला मातोंडकर भी मौजूद थीं। शो के लिए सभी एक्ट्रेस को सलवार सूट पहनकर हाथ में नेशनल फ्लैग पकड़ना था। लेकिन करीना कपूर कुछ अलग करना चाहती थीं।

    नम्रता से हुई करीना की बात
    इस मामले पर नम्रता से करीना बात करने लगीं। दोनों के बीच मामला बढ़ता देख दीया मिर्जा नम्रता के पास गईं और कहा कि इस मामले पर सबके सामने बात करने से अच्छा अलग जाकर बात करनी चाहिए। दरअसल, करीना इवेंट में लहंगा और चोली पहनना चाहती थीं। जिसके साथ हेवी ज्वैलरी हो, साथ ही हाथ में फ्लैग नहीं पकड़ना चाहती थीं। इस चीज सेनम्रता थोड़ा अपसेट हो गई थीं कि करीना बस यूनीफॉर्मेटी पर ध्यान नहीं दे रहीं। 

    दीया पर भड़ गईं करीना
    जब करीना ने दीया और नम्रता बात करते सुना तो वह बुरी तरह से भड़क गईं। करीना सबके सामने दीया पर चीखने लगीं और दीया से कहा-तुम होती कौन हो? जो नम्रता को एडवाइज दो! जिसके बाद दीया बेहद अपसेट हो गई और रूम छोड़ कर वहां से चली गईं।

    बाद में फिर बन गए दोस्त
    इस मामले के बाद करीना और दीया फिर दोस्त बन गए थे। यहां तक कि जब दीया ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया तो करीना ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई भी दी थी।

    Share:

    लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किन्नूर Helicopter Crash पर दिया ये बयान

    Thu Dec 9 , 2021
    नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) में गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने तमिलनाडु में किन्नूर के समीप हुए हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) पर बयान दिया. इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 लोगों का निधन हो गया. लोकसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved