मुंबई। दीया मिर्जा(Dia Mirza) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस (bollywood actress) में शामिल होती हैं जो बेहद शांति के साथ अपना काम करती हों। 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली दीया मिर्जा(Dia Mirza) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। बचपन में कभी अपने माता पिता का वो प्यार देखने को नहीं मिला जो वो चाहती थीं। जब वह 9 साल की थीं तो अपने बायोलॉजिकल पिता को खो दिया और स्टेप फादर का निधन (step father died) तब हुआ था वह 23 साल की थी। जिंदगी में समस्याएं तब भी खत्म नहीं हुईं, दीया मिर्जा(Dia Mirza) की 11 साल की शादी टूटने के साथ ही वह भी टूट गई थीं। लेकिन वह जिंदगी में आगे बढ़ी और एक नए हमसफर को चुना। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि दीया मिर्जा(Dia Mirza) का बॉलीवुड में भी पंगा हो चुका है। एक बार करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सबसे के सामने गुस्से में दीया मिर्जा(Dia Mirza) को बहुत कुछ कहा। चलिए दीया मिर्जा(Dia Mirza) के 40 वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उस किस्से के बारे में जिसने दीया को बेहद दुखी कर दिया था।
नम्रता से हुई करीना की बात
इस मामले पर नम्रता से करीना बात करने लगीं। दोनों के बीच मामला बढ़ता देख दीया मिर्जा नम्रता के पास गईं और कहा कि इस मामले पर सबके सामने बात करने से अच्छा अलग जाकर बात करनी चाहिए। दरअसल, करीना इवेंट में लहंगा और चोली पहनना चाहती थीं। जिसके साथ हेवी ज्वैलरी हो, साथ ही हाथ में फ्लैग नहीं पकड़ना चाहती थीं। इस चीज सेनम्रता थोड़ा अपसेट हो गई थीं कि करीना बस यूनीफॉर्मेटी पर ध्यान नहीं दे रहीं।
दीया पर भड़ गईं करीना
जब करीना ने दीया और नम्रता बात करते सुना तो वह बुरी तरह से भड़क गईं। करीना सबके सामने दीया पर चीखने लगीं और दीया से कहा-तुम होती कौन हो? जो नम्रता को एडवाइज दो! जिसके बाद दीया बेहद अपसेट हो गई और रूम छोड़ कर वहां से चली गईं।
बाद में फिर बन गए दोस्त
इस मामले के बाद करीना और दीया फिर दोस्त बन गए थे। यहां तक कि जब दीया ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया तो करीना ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई भी दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved