देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

WCR का फैसला: अब MP में हाई स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें

जबलपुर। लंबे समय से चल रही कवायद के बाद आखिरकार पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने मध्य प्रदेश में ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने का फैसला कर ही लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के मुताबिक अ न ट्रेनों की स्पीड को राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर बढ़ाया गया है जो 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी।

बता दें कि भारतीय रेलवे ने देश के सभी जोन को स्पीड बढ़ाने का टारगेट दिया था। इस टारगेट को पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway ने एक साल पहले ही हासिल कर लिया। इस उपलब्धि से यात्रियों का समय करीब-करीब 30 मिनट बचेगा। दूसरी ओर, ट्रेनों की आवा-जाही भी बेहतर होगी।


विदित हो कि देश में अभी तक गतिमान एक्सप्रेस को ही सबसे ज्यादा गति वाली ट्रेन माना जाता है. इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway ने भी अपने जोन में ट्रेनों की स्‍पीड बढ़ाने का निर्णय कर ही लिया है।

Share:

Next Post

लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किन्नूर Helicopter Crash पर दिया ये बयान

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) में गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने तमिलनाडु में किन्नूर के समीप हुए हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) पर बयान दिया. इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 लोगों का निधन हो गया. लोकसभा […]