विदेश

ओमिक्रॉन के नए स्वरूप बीए.2.75 पर WHO ने किया सतर्क, दो हफ्ते में 30 फीसदी केस बढ़े


जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत व कुछ अन्य देशों में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए उप स्वरूप बीए.2.75 मिलने की पुष्टि करने के साथ ही सतर्क किया है। WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने कहा कि भारत और संगठन के अन्य सदस्य देशों में कोरोना वायरस के इस नए रूप का पता चला है। पिछले दो सप्ताह में दुनियाभर में कोरोना के नए मामलों में करीब 30 फीसदी की वृद्धि हुई है। डब्ल्यूएचओ के छह उप-क्षेत्रों में से चार में पिछले सप्ताह वृद्धि देखी गई।

Share:

Next Post

GST की नई दरें 18 जुलाई से होंगी प्रभावी, सरकार के इस फैसले का होने लगा है विरोध

Thu Jul 7 , 2022
नई दिल्‍ली । पिछले महीने 28 और 29 तारीख को चंडीगढ़ में हुई जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 47वीं बैठक (Meeting) में कई ऐसे सामानों पर जीएसटी (GST) लगाने या बढ़ाने का फैसला किया गया. जिसका असर आटा और डेयरी से जुड़े पैक्ड सामानों के दाम पर पड़ना तय है. बैठक में सबसे अहम फैसला […]