जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

भगवान के सामने क्यों जलाते हैं दीया, जानिए इसके पीछे की वजह और फायदे

डेस्‍क। हिंदू धर्म में पूजा पाठ या किसी भी शुभ कार्य को करने से पहेल दीपक जलाया जाता है. बचपन से हम सभी लोगों ने अपनी मां को पूजा -अर्चना करते समय दीपक जलाते देखा है. घर के बड़े लोगों के मुताबिक घर में रोज दीपक जलाना चाहिए. इससे घर में सुख- समृद्धि बनी रहती है. लेकिन क्या आपने सोचा हैं कि दीपक क्यों जलाया जाता है. इसके क्या फायदे है.

मान्यता है कि अग्नि देव को साक्षी मानकर जो भी काम किया जाता है वो सफल होता है. हमारा शरीर की रचना के सहायक पांच तत्वों में से अग्नि भी एक है. इसके अलावा अग्नि भगवान सूर्य का बदला रूप है. दीपक को ज्ञान की प्रतीक माना गया है. ऐसा माना जाता है कि देवी- देवताओं के सामने दीपक जलाने से सकारात्मक उर्जा का विकास होता है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि मंदिर में दीपक जलाने से भगवान हमारे मन को प्रकाश की ओर ले जाते हैं.

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, घर के सदस्यों के मन से भय और शत्रुओं से रक्षा करने के लिए हर सोमवार और शनिवार को दीपक जलाएं. इसके अलावा घर में भगवान विष्णु के सामने देसी घी का दीपक जलाना चाहिए.


शनि ग्रह दोष से मिलती है मुक्ति
कुंडली में राहु- केतु के दोष को दूर करने के लिए घर के मंदिर में अलसी के तेल का दीपक जलाएं. इसके अलावा शनिवार को सरसों के तेल में दीपक जलाने से शनि ग्रह से छुटकारा मिलेगा.

पैसे- रुपये की कमी को करें दूर
अगर आप आर्थिक समस्या से गुजर रहे हैं तो मां लक्ष्मी के सामने सात बत्तियों वाला दीपक जलाएं. इससे आपकी सभी परेशानिां दूर होती है. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, धन की समस्या को दूर करने के लिए इस उपाय को कर सकते हैं. आप मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए दो बत्तियों वाली दीपक जलाएं. आमदनी को बढ़ाने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश के सामने तीन मुख का देसी घी का दीपक जलाएं.

सुख- समृद्धि
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के सामने देसी घी का दीपक जलाने से परिवार में सुख- समृद्धि आती है.

Share:

Next Post

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

Thu Jun 17 , 2021
दोस्तों आज का दिन गुरुवार (Thursday) जो एक पावन दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) […]