img-fluid

अंतरिक्ष यात्रियों के स्पेससूट से लेकर रॉकेट तक सब सफेद ही क्यों होते हैं ?

  • February 14, 2025

    वाशिंगटन। अंतरिक्ष (Space) की दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. दुनियाभर के वैज्ञानिक (Scientist) इन रहस्यों को सुलझाने के लिए रिसर्च कर रहे हैं. भारतीय मूल की अमेरिका अंतरिक्ष (America Space) यात्री सुनीता विलियम्स फिलहाल अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं. इस दौरान बीते 16 जनवरी को उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी ISS पर स्पेस वॉक किया था, जिस दौरान उन्होंने सफेद स्पेससूट पहना हुआ था. लेकिन सवाल ये है कि आखिर स्पेस में स्पेससूट से लेकर विमान तक का रंग सफेद क्यों होता है.

    रहस्यों से भरी अंतरिक्ष की दुनिया
    बता दें कि अंतरिक्ष की दुनिया को रहस्यों से भरी हुई है. वहीं इन रहस्यों को सुलझाने के लिए सभी देशों के वैज्ञानिक लगातार प्रयास कर रहे हैं. यही कारण है कि अमेरिका,भारत समेत कई देशों की स्पेस एजेंसियों की तरफ से स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स को भेजा जाता है. आपने फोटो, वीडियो में देखा होगा कि अंतरिक्ष में या अंतरिक्ष यान में एस्ट्रोनॉट्स को एक खास तरह का स्पेस सूट पहनना पड़ता है. इस दौरान आपने एस्ट्रोनॉट्स को अक्सर सफेद रंग में देखा होगा. हालांकि कई मौकों पर कुछ एस्ट्रोनॉट्स ऑरेंज रंग का कपड़ा भी पहनते हैं. लेकिन क्या आप इसकी वजह जानते हैं.



    स्पेस में व्हाइट सूट
    आपने अक्सर देखा होगा कि अंतरिक्षयात्री खासकर सफेद रंग वाला सूट स्पेस में पहनकर जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अंतरिक्षयात्री हमेशा सफेद रंग का ही सूट क्यों पहनते हैं, इसके अलावा पीला, नीला,लाल रंग का सूट क्यों नहीं पहनते हैं. आज हम आपको इसके पीछे की मुख्य वजह बताएंगे. बता दें कि स्पेस में किसी अंतरिक्षयात्री को भेजने से पहले वैज्ञानिक यान के अलावा उस व्यक्ति के वजन, खान-पान और कपड़ों से जुड़े सभी चीजों पर बारीकी से काम करते हैं. इसमें से एक स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स व्हाइट कलर का सूट भी है. दरअसल व्हाइट कलर सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करता है और अंतरिक्ष के काले वातावरण में ये रंग आसानी से दिखाई दे जाता है. इसलिए स्पेस में इसी सूट का इस्तेमाल किया जाता है. इस सूट में वॉटर कूलिंग सिस्टम होता है, जो अंतरिक्ष में सरवाइव करने में मदद करता है.

    रॉकेट क्यों होता है सफेद?
    इसके अलावा आपने देखा होगा कि स्पेस में जाने वाले स्पेसक्राफ्ट का रंग सफेद होता है. जानकारी के मुताबिक स्पेसक्राफ्ट का रंग सफेद रखने के पीछे की वजह ये है कि सफेद रंग स्पेसक्राफ्ट को गर्म होने से बचाता है. खासतौर पर इसके अंदर क्रायोजेनिक प्रोपलेंट्स को लॉन्चपैड पर और लॉन्चिंग के दौरान सूर्य के रेडिएशन के संपर्क में आने के परिणामस्वरूप गर्म होने से बचाने के लिए इसका रंग सफेद रखा जाता है.

    Share:

    इसरो ने रॉकेट मोटर बनाने के लिए जरूरी प्रोपेलेंट मिक्सर विकसित करने में पाई सफलता

    Fri Feb 14 , 2025
    बंगलूरू। इसरो ने एक और कामयाबी हासिल की है। दरअसल शुक्रवार को इसरो ने एक बयान में बताया कि उन्होंने 10 टन के प्रोपेलेंट मिक्सर को विकसित करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि प्रोपल्शन इसरो के ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम्स और और वर्टिकल मिक्सर के लिए बेहद जरूरी उपकरण है। इन्हीं की मदद से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved