जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

क्यों मनाई जाती है लोहड़ी और क्‍या है दुल्ला-भट्टी की कहानी? जानें इनके बारें में सबकुछ

नई दिल्‍ली. लोहड़ी का पर्व मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से एक दिन पहले मनाया जाता है. पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा विशेष त्योहार है. इस दिन अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाई जाती हैं. साथ ही दुल्ला-भट्टी (Dulla-Bhatti) की कहानी भी सुनी जाती है. इस बार ये पर्व 13 जनवरी को मनाया जा रहा है.

क्यों मनाई जाती है लोहड़ी?
लोहड़ी के त्योहार का संबंध फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा है. इस दिन पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) में नई फसल की पूजा करने की परंपरा है. वहीं रात के समय लोहड़ी जलाई जाती है. पुरुष लोहड़ी की आग के पास भांगड़ा करते हैं, वहीं महिलाएं गिद्दा करती हैं. सभी रिश्तेदार एक साथ मिलकर डांस करते हुए बहुत धूम-धाम से लोहड़ी का जश्न मनाते हैं.

लोहड़ी पर सुनते हैं दुल्ला भट्टी की कहानी
लोहड़ी की आग के पास घेरा बनाकर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनी जाती है. लोहड़ी पर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनने का खास महत्व होता है. मान्यता है कि मुगल काल में अकबर के समय में दुल्ला भट्टी नाम का एक शख्स पंजाब में रहता था. उस समय कुछ अमीर व्यापारी सामान की जगह शहर की लड़कियों को बेचा करते थे, तब दुल्ला भट्टी ने उन लड़कियों को बचाकर उनकी शादी करवाई थी. तब से हर साल लोहड़ी के पर्व पर दुल्ला भट्टी की याद में उनकी कहानी सुनाने की पंरापरा चली आ रही है.


नवविवाहित जोड़े के लिए लोहड़ी का विशेष महत्व
यह त्योहार नवविवाहित जोड़े (newly married couple) और परिवार में जन्मे पहले बच्चे के लिए महत्वपूर्ण है. इस दिन नई दुल्हन को उसकी ससुराल की तरफ से तोहफे दिए जाते हैं, तो वहीं नए शिशु को उपहार देकर परिवार में उसका स्वागत किया जाता है.

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है. हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है. इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी.

Share:

Next Post

पंजाब चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने किए बड़े वादे

Wed Jan 12 , 2022
चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब में चुनाव (Punjab Elections) से पहले वहां की जनता के लिए कई बड़े वादे (Big Promises) करके कहा है कि अगर सत्ता में आई तो राज्य में (In the State) दिल्ली के तर्ज पर 16 हजार मोहल्ला […]