विदेश

Mia Khalifa पर क्यों भड़के इस देश के राष्ट्रपति? Adult Star पर लगाए ये आरोप

हवाना: क्यूबा (Cuba) में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर राष्ट्रपति मिगेल दियाज कनेल (Miguel Diaz-Canel) ने एडल्ट स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मिया खलीफा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर काम कर रही हैं. वो क्यूबा की सरकार के खिलाफ फैल रही प्रदर्शन की आग में घी डालने का काम कर रही हैं. इसके बाद मिया खलीफा ने भी राष्ट्रपति कनेल को जवाब दिया.

क्यूबा में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, क्यूबा की राजधानी हवाना में इस वक्त लोगों का प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शनकारियों की पुलिस और क्यूबा की सरकार का समर्थन करने वाले लोगों से कई बार झड़प भी हो चुकी है. प्रदर्शनकारी मुफ्त में वैक्सीन और बढ़ती महंगाई को लेकर क्यूबा की कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं.

एडल्ट स्टार ने आरोपों पर दी सफाई
क्यूबा के राष्ट्रपति ने नेशनल टेलीविजन पर आकर मिया खलीफा पर गंभीर आरोप लगाए. इस पर मिया खलीफा ने सफाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि मुझे लोगों को आपकी अमानवीयता के बारे में जागरूक करने के लिए कोई भी सरकार पैसा नहीं देती है. मैं इसे मुफ्त में और अपना समय देकर करती हूं.

क्यूबा में क्यों हो रहे हैं प्रदर्शन?
गौरतलब है कि क्यूबा की राजधानी हवाना में राष्ट्रपति मिगेल दियाज कनेल की सरकार की राजनीतिक और आर्थिक नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. बीते 11 और 12 जुलाई को पुलिस और प्रदर्शनकारियों की कई बार भिड़ंत भी हुई. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसकी वजह से क्यूबा की सरकार दबाव में है.

Share:

Next Post

Twitter बंद करने जा रहा ये फीचर, जान लें आखिर क्या है वजह

Thu Jul 15 , 2021
नई दिल्ली: Twitter के यूजर्स के लिए बड़ी खबर. कुछ समय पहले शुरू किया गया Fleet फीचर ट्विटर अब बंद करने जा रहा है. गौरतलब है कि फ्लीट फीचर में 24 घंटे के अंदर ऑटोमेटिक तरीके से फोटो गायब हो जाती थी या टेक्स्ट हट जाता था. इस बात की जानकारी Twitter ने ब्लॉगपोस्ट के […]