टेक्‍नोलॉजी देश

Twitter बंद करने जा रहा ये फीचर, जान लें आखिर क्या है वजह

नई दिल्ली: Twitter के यूजर्स के लिए बड़ी खबर. कुछ समय पहले शुरू किया गया Fleet फीचर ट्विटर अब बंद करने जा रहा है. गौरतलब है कि फ्लीट फीचर में 24 घंटे के अंदर ऑटोमेटिक तरीके से फोटो गायब हो जाती थी या टेक्स्ट हट जाता था. इस बात की जानकारी Twitter ने ब्लॉगपोस्ट के जरिए दी. स्नैपचैट ने 2013 में स्टोरीज फॉर्मेट फीचर लांच किया था. इंस्टाग्राम ने 2016 में इसी तर्ज पर एक फीचर शुरू किया. बाद में फेसबुक और लिंकडीन पर भी ये फीचर आ गया. ट्विटर इस फीचर को देर से 2020 में लाया. लेकिन यह यूजर्स को लुभा न पाया.

Fleet पर कही ये बात
ट्विटर के वाइस प्रेसिडेंट प्रोडक्ट इल्या ब्राउन ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि Fleet लोगों को ट्विटर पर बातचीत में फायदेमंद साबित होगा. फ्लीट फीचर का ज्यादातर इस्तेमाल लोग अपने ट्वीट की रीच बढ़ाने और प्रमोशन के लिए कर रहे थे. इसके माध्यम से वह अपने ट्वीट को हाईलाइट कर अधिक से अधिक लोगों से कम्युनिकेशन स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे. टि्वटर इस सेवा को तीन अगस्त से समाप्त कर देगा. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ स्टोरीज फीचर को हटा रहे हैं.


इल्या ब्राउन ने कहा कि हम अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे. ट्विवटर के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि किसी फीचर के प्रभाव का आकलन जरूरी है और अगर यह लोगों को उत्साहित नहीं कर पाता है तो इसे हटाने में हिचकिचाहट नहीं है.Twitter ने कहा कि ज्यादातर Fleets में मीडिया हुआ करता था. यूजर्स क्विकली फोटो और वीडियो शेयर करके के Twitter डिस्कशन में भाग ले रहे थे. हम जल्द ट्वीट कंपोजर और कैमरा में अपडेट को टेस्ट करेंगे ताकि इसके कुछ फीचर्स को लाया जा सकें

ये था Twitter Fleet
इस फीचर से आप एक बिल्कुल नए तरीके से Twitter का उपयोग कर पाते हैं. Fleets आपको अचानक आने वाले या अस्थायी विचारों को साझा करने देता है और 24 घंटों के बाद, वे विचार गायब हो जाते थे. उन्हें न तो रीट्वीट किया जा सकता है और न ही पसंद. वे सार्वजनिक जवाबों के लिए भी उपलब्ध नहीं होते हैं.

Share:

Next Post

MP : सिविल जज वर्ग 2 के परीक्षा परिणाम से छात्र असंतुष्ट, हाईकोर्ट ने बनाई दो रिटायर्ड जजों की कमेटी, 2 सप्ताह में देगी जवाब

Thu Jul 15 , 2021
इंदौर। सिविल जज (civil judge) वर्ग-2 के लिए 4 माह पहले परीक्षा (exam) आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम करीब डेढ़ माह पहले सामने आया। इसमें मॉडल उत्तर पुस्तिका (model answer sheet) के 6 प्रश्नों के उत्तर बदलने से छात्रों में असंतोष देखा गया। इसके बाद करीब 17 पिटीशन फाइल की गई, जिसमें सिविल जज […]