बड़ी खबर

मेरे ऊपर केस क्यों ? नोएडा में मुकदमा दर्ज होने पर बोले छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बघेल


नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) नोएडा में मुकदमा दर्ज होने (Registration of Case in Noida) पर बोले मेरे ऊपर केस क्यों ? (Why the case against me?) दरअसल सीएम रविवार को नोएडा में कांग्रेस महिला प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए कैम्पेन कर रहे थे। सुबह से चल रहे इस प्रचार में देर शाम खबर आई कि सीएम के खिलाफ मुकदम्मा दर्ज हुआ है। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर ने यह शिकायत दर्ज कराई थी।


बघेल के खिलाफ आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर नोएडा सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा , मेरे ऊपर तो कार्यवाही हुई है लेकिन जो भाजपा के मंत्री डोर टू डोर कैम्पेन कर रहे उनके खिलाफ क्यों नहीं हो रही ? निर्वाचन आयोग को अपनी भूमिका को निष्पक्ष रखनी चाहिए, शुरूआती दौर में उनकी निष्पक्षता नहीं दिख रही, तो आगे क्या उम्मीद करें ?

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया , मुझपर कार्यवाही हुई तो अमरोहा में जुलूस पर क्यों नहीं ? भाजपा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, मंत्री के खिलाफ क्यों कार्यवाही नहीं हुई, वह भी तो डोर टू डोर कैम्पेन कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग को अपनी भूमिका को निष्पक्ष रखनी चाहिए, अब शुरूआत में ही निष्पक्षता नहीं दिख रही तो आगे क्या उम्मीद करें ?

मेरे साथ 15 से 20 सुरक्षा कर्मी रहते हैं फिर यूपी पुलिस भी रहती है। 30 से 40 की संख्या में पत्रकार थे तो फिर मुकदमा मुझपर ही क्यों   हुआ। निर्वाचन आयोग को बताना होगा कि प्रचार किस तरह होगा। नोएडा पुलिस ने उनके व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 व महामारी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर आचार संहिता की भी डोर टू डोर प्रचार के दौरान जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी।

नोएडा पुलिस ने पूरे कैम्पेन की वीडियोग्राफी भी की है। दरअसल यूपी में चुनाव आयोग ने बड़ी रैलियों पर रोक 22 जनवरी तक रोक लगाई हुई है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 152 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, कांग्रेस ने टिकट बंटबारे में 40 फीसदी महिला भागीदारी को सुनिश्चित करने का फैसला लिया है।

Share:

Next Post

14 करोड़ कैश मिले BSF के डिप्टी कमांडेंट के घर, सवा सौ करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड निकला

Mon Jan 17 , 2022
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में बीएसएफ के एक डिप्टी कमांडेंट के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी से बेशुमार दौलत का खुलासा हुआ है. छापेमारी में अब तक उसके घर से अब तक 1 करोड़ के गहने और करीब 14 करोड़ रुपये कैश बरामद हो चुके हैं. आरोप है कि मानेसर में एनएसजी में पोस्टिंग […]