विदेश

अमेरिका के ओरेगन में जंगलों में लगी आग, अब तक सात लोगों के मरने की खबर

वाशिंगटन । अमेरिका के ओरेगन प्रांत में लगी भीषण आग में जलने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, कई लोग लापता हैं तथा सैकड़ों लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि जंगलों में लगी आग 10 लाख एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल चुकी है। यह संख्या पिछले 10 सालों में प्रति वर्ष आग के कारण औसतन नष्ट होने वाले जंगल क्षेत्र से दोगुना है।

बताया जा रहा है कि आग के कारण 40 हजार से अधिक लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पलायन करना पड़ा है। वहीं, ओरेगन के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड की वायु गुणवत्ता शनिवार को दुनियाभर में सबसे खराब थी। मौसम विभाग ने यहां पर इस सप्ताह के अंत तक वायु की गुणवत्ता खराब रहने की संभावना जताई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों की सलाह दी है कि यदि जरूरी न हो तो घरों से न निकलें।

Share:

Next Post

फिर AIIMS में भर्ती हुए गृह मंत्री अमित शाह

Sun Sep 13 , 2020
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह, जिन्हें 31 अगस्त को COVID 19 के उपचार के बाद AIIMS से छुट्टी दे दी गई थी, उन्हें एक बार फिर AIIMS में भर्ती कराया गया है। बताय जा रहा है कि वे सांस लेने की समस्या का सामना कर रहे थे। हालांकि, अस्पताल ने इसकी पुष्टि नहीं की […]