• img-fluid

    बांग्लादेश में महिलाओं पर हमला, शारीरिक रूप से किया जा रहा प्रताड़ित, यूनुस सरकार के छूटे पसीने

  • November 11, 2024

    ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में आवामी लीग से जुड़ी दो महिलाओं पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के लोगों ने हमला किया और उनको शारीरिक रूप से प्रताड़ित (physically abused) किया. खबरों के मुताबिक BNP और जमात- ए- इस्लामी के कार्यकर्ताओं और छात्र ग्रुप ने महिलाओं पर हमला किया. इस प्रदर्शन के दौरान आवामी लीग के समर्थक मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे थे. 10 नवंबर को ढाका में आवामी लीग के प्रदर्शन के दौरान इन महिलाओं पर हमला किया गया. इन घटनाओं के कारण बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस की सरकार के पसीने छूट गए हैं.

    गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रविवार को हिंसक नजारा देखने को मिला. जब छात्र समूहों और सरकार समर्थक संगठनों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के घोषित विरोध प्रदर्शन का विरोध किया. पिछली सरकार के पतन में अहम भूमिका निभाने वाले छात्र समूहों ने शहर भर में कई अवामी लीग कार्यकर्ताओं पर हमला किया. छात्रों ने अवामी लीग के सदस्यों को प्रमुख स्थानों पर इकट्ठा होने से रोक दिया. जिससे शेख हसीना की सरकार के पतन के तीन महीने बाद शक्ति प्रदर्शन करने की उनकी कोशिश नाकाम हो गई.


    बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने लीग से जुड़ी होने के संदेह में अकेले गुलिस्तान इलाके में दो महिलाओं सहित कम से कम 10 लोगों पर हमला किया. कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के साथ मिलकर अवामी लीग के कार्यालयों, ढाका मुख्यालय और अन्य संभावित विरोध स्थलों पर कब्जा कर लिया था. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों के साथ मिलकर काम कर रहे बीएनपी कार्यकर्ताओं ने कई होटलों पर छापा मारा और सैकड़ों वाहनों की तलाशी ली, जिसमें करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया.

    अवामी लीग के नेताओं ने समर्थकों, पार्टी सदस्यों और भूमिगत समूहों से गुलिस्तान, जीरो पॉइंट और नूर हुसैन स्क्वायर जैसे प्रमुख स्थानों पर इकट्ठा होने की अपील किया था. ताकि उनके नेताओं के खिलाफ कथित झूठे आरोपों, छात्र विंग छात्र लीग पर प्रतिबंध लगाने और पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का विरोध किया जा सके. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाले प्रशासन ने किसी भी प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया. अवामी लीग को एक फासीवादी संगठन करार दिया और चेतावनी दी कि सरकार हिंसा भड़काने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी.

    Share:

    सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, 80 हजार से नीचे पहुंचा गोल्ड

    Mon Nov 11 , 2024
    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में गोल्ड की कीमतों में बड़ी गिरावट (Big drop in gold prices) देखने को मिली है. वास्तव में इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में गिरावट आने से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. जिसका असर दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक देखने को मिल रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved