खेल

Women’s cricket: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 188 पर ढेर

लखनऊ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket team) ने पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए कप्तान मिताली राज ने बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सर्वाधिक 79 रन बनाए।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। मिताली के अलावा हरमनप्रीत कौर ने 30 रन बनाए। वह रिटायर्ड हर्ट हुईं। इन दोनों के अलावा प्रिया पूनिया और स्मृति मंधाना ने 18-18 रन बनाए।जबकि पूनम राउत ने 10 रन बनाए।


इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और छठें ओवर में 26 के कुल स्कोर पर प्रिया पूनिया को मारिजने कप्प ने बोल्ड कर भारतीय टीम को पहला झटका दिया। प्रिया ने 18 रन बनाए। इसके बाद 12वें ओवर में 52 के कुल स्कोर पर नोंदुमिसो शंगसे ने पूनम राउत को आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। पूनम ने 10 रन बनाए।

अगले ही ओवर में तुमी सेखुखुने ने स्मृति मंधाना (18) को आउट कर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। मंधाना के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कप्तान मिताली राज का अच्छा साथ दिया और भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन इसके बाद हरमनप्रीत चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। हरमन के बाहर जाते ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम 49.3 ओवरों में 188 पर सिमट गई। मिताली 79 रन बनाकर नाबाद रहीं।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नदीन डी क्लर्क ने तीन,नोंदुमिसो शंगसे और तुमी सेखुखुने ने दो-दो व मारिजने कप्प ने 1 विकेट लिया।

Share:

Next Post

सुदामा नगर में नहीं रुक रही कोरोना की गति

Wed Mar 17 , 2021
  यहां से लगातार मिल रहे सबसे ज्यादा संक्रमित…सांईकृपा कॉलोनी, विजय नगर, सांईनाथ कॉलोनी भी प्रभावित इन्दौर। शहर की सबसे बड़ी कॉलोनियों में से एक सुदामा नगर (Sudama Nagar) में कोरोना  (Corona) की गति पर ब्रेक नहीं लग रहा है। यहां लगातार संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। एक बार फिर यहां […]