इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सुदामा नगर में नहीं रुक रही कोरोना की गति

 


यहां से लगातार मिल रहे सबसे ज्यादा संक्रमित…सांईकृपा कॉलोनी, विजय नगर, सांईनाथ कॉलोनी भी प्रभावित
इन्दौर। शहर की सबसे बड़ी कॉलोनियों में से एक सुदामा नगर (Sudama Nagar) में कोरोना  (Corona) की गति पर ब्रेक नहीं लग रहा है। यहां लगातार संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। एक बार फिर यहां 8 नए संक्रमित मरीज (Infected Patient) मिले है। एक सप्ताह में यहां से 43 लोग संक्रमित निकले हैं। वहीं सांईकृपा कॉलोनी (Saikripa Colony) में भी 8 लोग संक्रमित मिले हैं।


सुदामा नगर क्षेत्र कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन रहा है। यहां कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार नहीं थम रही है। यहां से लगातार सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। क्षेत्रवार जारी सूची के अनुसार एक बार फिर यहां से 8 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। माह की शुरुआत से ही यहां से लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में ही 43 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं सांईकृपा कॉलोनी में भी फिर 8 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी तरह विजय नगर क्षेत्र में भी कोरोना से संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां फिर 6 मरीज मिले हैं। इसी तरह सांईनाथ कॉलोनी, ट्रेजर फैंटेसी (Trager Fantasy), भंवरकुआं, प्लेटिनम पैराडाइज निपानिया में 5-5 नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही नंदानगर, उषा नगर एक्सटेंशन, ओल्ड पलासिया, उषा नगर, मेघदूत नगर, साकेत नगर, प्रीमियम पार्क सांवेर रोड में 4-4 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।


सेंट्रल जेल में फिर 3 संक्रमित निकले
सेंटल जेल (Central Jail) में कोरोना का बम फूटा था। इसके बाद लगातार यहां जांच की जा रही है। उसके बाद फिर 3 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं खजराना, गुमाश्ता नगर, मूसाखेड़ी, स्कीम नं. 71, लोकमान्य नगर, गीता नगर, प्रगति नगर, सूर्यदेव नगर, दतोदा गांव, राजेंद्र नगर, श्रीकृष्णा पैराडाइज राऊ, जुडगेस एनक्लेव में 3-3 संक्रमित मिले हैं। इसी तरह 18 क्षेत्रों में 2-2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 79 क्षेत्र ऐसे हैं जहां से 1-1 संक्रमित मरीज मिला है। कुल 124 क्षेत्रों से 256 संक्रमित मिले हैं।

Share:

Next Post

LIVE : कोरोना संकट पर PM मोदी CM के साथ कर रहे बैठक, जाने क्या होगी रणनीति?

Wed Mar 17 , 2021
डेस्क। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग चर्चा कर रहे हैं। बीते करीब एक हफ्ते से देश में लगातार नए कोरोना के केस में बढ़ोतरी हुई है। महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्य ऐसे हैं जहां सबसे अधिक मामले आए हैं। इससे इतर देश में […]