• img-fluid

    Women’s T20 World Cup 2024: हरमनप्रीत कौर ने बताई भारत की हार की वजह, बोलीं- हमने कुछ गेंदों को…

  • October 14, 2024

    नई दिल्‍ली । वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women’s T20 World Cup 2024)के 18वें मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया (Australia to India)के हाथों 9 रनों से हार (lost by 9 runs)का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ टीम इंडिया (Team India)की सीधे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गयी है। अब भारत को पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच पर निर्भर रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 152 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 142 ही रन बना पाई। हरमनप्रीत कौर ने जरूर इस रन चेज में अर्धशतक जड़ा, मगर वह टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा पाई। मैच के बाद हरमन ने भारत की हार की वजह बताई है।


    हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, “यह एक ऐसा लक्ष्य था जिसे हासिल किया जा सकता था। जब मैं और दीप्ति बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम कुछ ढीली गेंदों को हिट नहीं कर पाए। हम ऑस्ट्रेलिया से बहुत कुछ सीख सकते हैं। जो हमारे हाथ में था, हम उसे करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं था।”

    उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच अंतर के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि उनकी पूरी टीम योगदान देती है, वे एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं हैं, उनके पास बहुत सारे ऑलराउंडर हैं जो योगदान देते हैं। हमने भी अच्छी योजना बनाई और हम खेल में मौजूद थे। उन्होंने आसान रन नहीं दिए और इसे मुश्किल बना दिया। वे एक अनुभवी टीम हैं। यह कुछ ऐसा है जो आपके नियंत्रण में नहीं है, आपको हमेशा अपने प्लेइंग इलेवन को तैयार रखना होता है, भले ही एक या दो खिलाड़ी बाहर हो जाएं। राधा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, वह खेल में थी और उसने अच्छी फील्डिंग की। आपको टीम में ऐसे चरित्र की आवश्यकता होती है जो हमेशा मौजूद हो।”

    बता दें, टीम इंडिया को मैदान पर उतरने से पहले प्लेइंग XI में बदलाव करना पड़ा था। टॉस के बाद वॉर्म अप करते हुए आशा शोभना चोटिल हो गईं, जिसके बाद राधा यादव को टीम में शामिल किया गया।

    भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच पर टिकी है। अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रहता है तो भारत नॉकआउट राउंड में अपनी जगह बना लेगा। हरमन ने इसको लेकर कहा, “अगर हमें एक और गेम खेलने का मौका मिलता है, तो यह बहुत अच्छा होगा। लेकिन अन्यथा, जो भी वहां होने का हकदार है, वह टीम वहां होगी।”

    Share:

    'भूल भुलैया 3' से चमकेगी कार्तिक आर्यन की किस्‍मत, एक्टर के स्टारडम को मिलेगा बड़ा सहारा

    Mon Oct 14 , 2024
    मुंबई । बॉलीवुड (Bollywood) के यंग स्टार कर्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) में एंट्री बहुत धमाकेदार रही थी. पहली ‘भूल भुलैया’ फिल्म के हीरो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जगह दूसरी फिल्म में आए कार्तिक पर काफी तगड़ा प्रेशर था. मगर लॉकडाउन के जस्ट बाद वाले समय में कार्तिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved