विदेश

World Bank Report: 1% दुनिया के Road Accident भारत मे, जानिए दूसरे देशों का हाल


वाशिंगटन । सड़क हादसों को लेकर World Bank Report सामने आई है, जिसमें तथ्‍य यह है कि दुनिया में वाहनों का सिर्फ एक प्रतिशत भारत में है, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत मौतें यहीं होती है. सड़क सुरक्षा (Road traffic safety) पर विश्व बैंक (World Bank) की हालिया रिपोर्ट में हालांकि यह भी कहा गया है कि भारत सरकार (Bharat Sarkar) ने हाल के वर्षों में सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के हल के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं.

दक्षिण एशिया (South Asia) के लिए विश्व बैंक के उपाध्यक्ष हार्टविग साफर (Hartwig Schafer) ने कहा कि ‘भारत में विश्व के वाहनों की संख्या महज एक फीसदी है, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में 10 फीसदी लोगों की मौत भारत में ही होती है. भारत में हमें बहुत कुछ अभी ध्यान देने की जरूरत है.’ हार्टविग ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चलते पिछले साल इस पर से ध्यान हट गया, लेकिन अभी सड़क सुरक्षा और महामारी के बीच एक रोचक संबंध है. उन्होंने ये भी कहा, ‘दुर्भाग्य से, सड़क हादसों की संख्या में कमी नहीं आ रही हैं और अस्पतालों में किसी भी वक्त 10 प्रतिशत क्षमता का इस्तेमाल सड़क दुर्घटना के घायलों के लिए ही किया जाता है.’

साफर ने ये भी कहा सड़क दुर्घटनाओं के शिकार दरअसल गरीब और आबादी का सबसे कमजोर तबका होता है. अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों पर इसका कहीं अधिक प्रभाव पड़ता है.’ साफर के मुताबिक अच्छी चीज यह है कि भारत सड़क सुरक्षा के मामले में कुछ प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत ने अपने मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम में संशोधन किया. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि तमिलनाडु (Tamilnadu) में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में 25 प्रतिशत की कमी हुई है. उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में विश्व बैंक सड़क सुरक्षा मानकों और संस्थागत पहलुओं में मदद कर रहा है.

उन्होंने ये भी कहा कि इस बड़ी चुनौती से निपटने के लिए सुरक्षित बुनियादी ढांचा बनाना एक मुख्य पहलू है. उन्होंने कहा, ‘हमें सुनिश्चित करना होगा कि समुचित मात्रा में ‘रोडसाइड बैरियर’ हों. सड़कें सुरक्षित हों. वाहन भी सुरक्षित हों. और वाहनों की जांच की उपयुक्त प्रणाली बनानी होगी’. राजमार्गों के आसपास आपात स्वास्थ्य सेवा की सुविधा सड़क सुरक्षा की चुनौती से निपटने में एक बड़ा योगदान देती है.

विश्व बैंक (WorldBank) की सड़क दुर्घटना रिपोर्ट, 2019 के मुताबिक भारत में 2019 में 449,002 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 1,51,113 लोगों की मौतें हुई और 4,51,361 लोग घायल हुए थे. वहीं ये भी गौरतलब है कि गडकरी ने पिछले महीने कहा था कि भारतीय सड़कों पर दुर्घटनाओं में प्रतिदिन 415 लोगों की मौत होती है. और सड़क हादसे में 70 फीसदी मौतें 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग में होती हैं.

Share:

Next Post

Telengana: कामारेड्डी में बस पलटी, 17 गंभीर रूप से घायल

Sun Feb 14 , 2021
हैदराबाद । तेलंगाना (Telengana) के कामारेड्डी में महाराष्ट्र परिवहन (Maharashtra Trasport) निगम की बस पलट गयी जिसमें दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं। घायलों (Injured) में कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को कामारेड्डी सरकारी अस्पताल (Kamareddy Government Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के नादेड़ से 36 […]