जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी व्रत में इस तरह करें मां की पूजा, दूर होगी आर्थिक तंगी

नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन-वैभव (riches) की देवी कहा जाता है. मां लक्ष्मी का वास जिस घर पर होता है वहां कभी भी आर्थिक तंगी (Cash-strapped) का सामना नहीं करना पड़ता. यही कारण है कि हर व्यक्ति मां लक्ष्मी (maa lakshmi) की पूजा (Worship) कर उन्हें प्रसन्न कर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए वैभव लक्ष्मी व्रत (Vaibhav Lakshmi Vrat ) को फलदायी माना गया है. वैभव लक्ष्मी व्रत और पूजन से मां लक्ष्मी शीघ्र-अतिशीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

धार्मिक शास्त्रों में शुक्रवार के दिन मां वैभव लक्ष्मी की पूजा के विधान के बारे में बताया गया है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी और उनके विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. लक्ष्मीजी के कई रूपों में एक है मां वैभव लक्ष्मी. जिस घर पर शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी की पूजा होती है वहां सुख-संपत्ति (luxury) का वास होता है और घर धन-धान्य से भर जाता है. घर से दरिद्रता दूर करने और सुख, संपत्ति, वैभव के आगमन के लिए जानते हैं कैसे करनी चाहिए शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी की पूजा.


वैभव लक्ष्मी पूजा विधि (Vaibhav Lakshmi Puja Vidhi)
शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर साफ कपड़े पहनें. फिर पूजाघर के मंदिर में दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें. वैभव लक्ष्मी की पूजा सुबह और संध्याकाल में भी की जाती है. पूजा के लिए एक चौकी तैयार करें और इसपर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं. चौकी में मां वैभव लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति को स्थापित करें. तस्वीर के पास श्रीयंत्र भी रखें. वैभव लक्ष्मी के समक्ष एक मुट्ठी अक्षत का ढ़ेर रखें और इसके ऊपर तांबे के एक कलश में पानी भरकर रखें. कलश के ऊपर एक छोटी कटोरी में सोने-चांदी का सिक्का या कोई आभूषण रखें. यदि इन धातु के सिक्के ना तो आप सामान्य सिक्कों को भी गंगाजल से शुद्ध करके रख सकते हैं.

इसके बाद वैभव लक्ष्मी को लाल चंदन, फूल, गंध, लाल वस्त्र, भोग आदि अर्पित करें. साथ ही श्रीयंत्र की भी पूजा करें. इस दिन चावल की खीर बनाकर मां को भोग लगाना चाहिए. यदि किसी कारण खीर नहीं बना सकते तो सफेद मिठाई का भोग लगाएं. अब वैभव लक्ष्मी की व्रत कथा पढ़ें और आरती करें. अंत में हाथ जोड़ मां से क्षमायाचना करें. इस दिन पूजा में महिलाओं को कम से कम 7 दीपक जलाने चाहिए और घर के मुख्य द्वार पर भी घी का दीपक जलाना चाहिए. इस विधि-विधान से पूजा-व्रत करने पर मां वैभव लक्ष्मी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना और लोक मान्‍यताओं पर आधारित है. इन पर हम किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं . इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

शादी में क्यों लिए जाते हैं 7 फेरे और क्यों होते हैं 7 वचन? जानें इसके पीछे की वजह

Fri Nov 18 , 2022
नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म में 16 संस्कार का विशेष महत्व (special significance) है. इन्हीं में से एक ही विवाह संस्कार. इस संस्कार में दो लोग जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे से बंध जाते हैं. माना जाता है कि शादी दो आत्माओं का मिलन होती विवाह वो पवित्र बंधन है जो न सिर्फ दो लोगों का […]