खेल बड़ी खबर

पहलवान सुशील कुमार ने HC में लगाई जमानत याचिका, दिल्ली पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश

नई दिल्ली: पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankhar murder Case) की हत्या के मामले में आरोपी सुशील कुमार पहलवान (Wrestler Sushil Kumar) ने रेग्यूलर बेल (Bail Plea) के लिए दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका लगाई है. हाई कोर्ट ने याचिका पर दिल्ली पुलिस (Delhi police) को नोटिस जारी कर मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. इससे पहले रोहिणी कोर्ट ने सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में पहलवान सुशील की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

सुशील कुमार पर पहलवान सागर की हत्या का आरोप है. बता दें कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि स्टेडियम के भीतर पहलवानों के बीच झगड़ा हुआ था. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो सागर वहां जख्मी हालत में पड़ा हुआ था. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका था.


9 महीने बाद पकड़ा गया आरोपी परवीन डबास
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई 2021 की रात को 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वांछित आरोपी परवीन डबास को 6 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था.परवीन डबास पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. पिछले 9 महीनों से वह फरार चल रहा था.

परवीन डबास सागर धनखड़ की हत्या के बाद से फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस पिछले 9 महीनों से उसकी तलाश कर रही थी. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. डीसीपी (स्पेशल सेल) जसमीत सिंह ने बताया कि आरोपी परवीन पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. जसमीत सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पिछले एक महीने से पहलवान सुशील कुमार के सहयोगी परवीन डबास के उसके गांव मदनपुर के पास होने की खबर मिल रही थी.

परवीन को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल
जसमीत सिंह ने बताया कि परवीन को पकड़ने के लिए 3-4 जनवरी की रात को पुलिस ने सुल्तानपुर डबास के पास प्रेम पियाओ रोड के पास जाल बिछाया था. इसी दौरान परवीन को रात में सड़क पर देखा गया था, जिसके बाद उसे पुलिस की टीम ने घेरकर पकड़ लिया. बता दें कि 50 हजार का इनमी परवीन डबास सागर धनखड़ की हत्या के मामले में पिछले 9 महीने से फरार चल रहा था.

Share:

Next Post

INDORE : जनवरी में घटे 44 प्रतिशत यात्री और 26 प्रतिशत उड़ानें

Fri Feb 4 , 2022
कोरोना के डर और सख्त नियमों के चलते एक माह में लगभग आधे यात्री और एक चौथाई उड़ानें गायब इंदौर, विकाससिंह राठौर। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित एविएशन इंडस्ट्री हो रही है। बढ़ते संक्रमितों के मामलों और इन पर काबू पाने के लिए अलग-अलग प्रदेशों द्वारा […]