टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi ने भारत मे पेश की लेटेस्‍ट Redmi Watch, मिलेंगे कई आकर्षक फीचर्स, जानें कीमत

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी लेटेस्‍ट Redmi Watch को भारत में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है । Redmi Watch को पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। हालांकि, स्मार्टवॉच का भारतीय वेरिएंट कुछ इम्प्रूवमेंट्स से लैस है । रेडमी वॉच 1.4 इंच डिस्प्ले के साथ आती है, जिसका भार 35 ग्राम है।

Redmi Watch  कीमत
Redmi Watch की कीमत 3,999 रुपये है और यह आपको तीन केस कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और आइवरी में मिलेगी। हालांकि, स्ट्रैप कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसमें ब्लू, ब्लैक, आइवरी और ऑलिव विकल्प शामिल हैं। रेडमी वॉच की सेल 25 मई से शुरू होगी, जो कि खरीद के लिए Flipkart, Mi.com और Mi Home stores पर उपलब्ध होगी।


Redmi Watch खास फीचर्स
रेडमी वॉच में 1.4 इंच (320×320 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 350 nits अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है, जबकि वॉच के दायीं किनारे पर सिंगल बटन मौजूद है। इस स्मार्टवॉच में ट्रैकिंग के लिए GPS और GLONASS दिया गया है, जबकि कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.1 मौजूद है। Redmi Watch 5 ATM वॉटर रेसिस्टेंट है और 200 से ज्यादा वॉच फेस ऑफर करती है। Xiaomi का कहना है कि Redmi Watch सिंगल चार्ज करने पर 10 दिन तक चलती है और इसे पूरी तरह चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है।

Redmi Watchमें PPG हार्ट रेट सेंसर, तीन-एक्सिस एक्सेलेरेशन सेंसर(Three-Axis Acceleration Sensor), जियोमैग्नेटिक सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप और एंबियंट लाइट सेंसर शामिल हैं। यह वॉच 11 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस है, जिसमें आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइक्लिंग (Indoor cycling), आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग, ओपन वॉटर स्विमिंग, पूल में स्विमिंग, क्रिकेट, ट्रेकिंग, ट्रायल रन, वॉकिंग, इनडोर रनिंग और फ्री एक्टिविटी शामिल है।

इस स्मार्टवॉच में हेल्थ-संबंधी फीचर्स भी मौजूद है, जैसे कि ऑल-डे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लिप डिटेक्शन, गाइडेड ब्रिदिंग, टारगेट सेटिंग, एयर प्रेशर डिटेक्शन (Air pressure detection), स्टेप काउंटर आदि। इस वॉच के जरिए आप नोटिफिकेशन अलर्ट भी पा सकते हैं, इसके अलावा, म्यूजिक कंट्रोस अलार्म सेट करना, वेदर चेक करने में भी यह वॉच आपकी मदद करेगी। इस वॉच का बार 35 ग्राम है।

Share:

Next Post

ECB ने भी दिया BCCI को झटका, IPL के शेष मैचों में नहीं भेजेगा अपने खिलाड़ी

Thu May 13 , 2021
  नई दिल्ली । आईपीएल 2021 (IPL2021) फिलहाल तो स्थगित है. ये आगे कब होगा, इसको लेकर लगातार विचार विमर्श चल रहा है. बीसीसीआई (BCCI) इसे आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के आसपास कराना चाहता है. लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं है. लेकिन इस बीच आईपीएल 2021 को एक बड़ा झटका […]