इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल मुख्यमंत्री ने खिलौने बंटोरे तो आज कांग्रेसियों ने बेरोजगारों की डिग्रियां

इंदौर। कांग्रेसियों (Congressmen) ने आज देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) के बाहर बेरोजगारों से डिग्रियां (Degrees) बंटोरीं। उन्होंने कहा कि सरकार (Government) को बेरोगजारों (Unemployed) को रोजगार (Employment) देना चाहिए, लेकिन रोजगार न मिलने की दशा में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।


कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ठेला चलाया (Run a handcart) और डिग्रियां इकट्ठा की। खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय खिलौने इक_े कर युवाओं के साथ छलावा कर रहे हैं। आज इक_ा की गई डिग्रियां सरकार को भेजी जाएंगी।

Share:

Next Post

25 हजार रजिस्ट्रियां, 250 करोड़ की सरकारी कमाई

Wed Jun 1 , 2022
इंदौर। इंदौर पंजीयन विभाग (Indore Registration Department) के लिए पिछला वर्ष कमाई के मामले में भाग्यशाली तो रहा ही, वहीं नए साल में भी खूब रजिस्ट्री हो रही है। सिर्फ दो माह में ही रजिस्ट्री से पंजीयन विभाग (Indore Registration Department) के खजाने में ढाई सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की आमदनी हुई है। उपमहानिरीक्षक […]