जीवनशैली

ज्येष्ठा नक्षत्र में आज षट्तिला एकादशी का योग


आज एकादशी सुबह 6 बजकर 26 मिनट से शुरू हुई , कल सुबह 4 बजे तक रहेगी
आज माघ मास की कृष्ण पक्ष की पवित्र एकादशी तिथि है , इसे षट्तिला एकादशी कहते हैं । विशेष फलदाई एकादशी आज ज्येष्ठा नक्षत्र के योग में है और चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है । आज अभिजीत मुहूर्त भी है ।


हिन्दू सनातन धर्म में माघ मास का विशेष महत्व है, इस माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को षट्तिला एकादशी कहते हैं। भगवान विष्णु की प्रिय एकादशी के दिन आज भक्त व्रत रख कर पूजा, आराधना और दान पुण्य करेगे । पद्म पुराण में बताया गया है कि इस पवित्र दिन पर तिलों से ही स्नान, तर्पण और विधि विधान से पूजा की जाती है। इस दिन तिल का प्रयोग सभी खाद्य वस्तुओं में किया जाता है। तिल के प्रयोग के कारण ही इस दिन षट्तिला एकादशी कहा जाता है। एकादशी को पुण्य कार्य और ईश्वर के प्रति समर्पित होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

 

Share:

Next Post

इस वर्ष भी शादी के सिर्फ 51 मुहूर्त

Sun Feb 7 , 2021
इंदौर। मकर संक्रांति पर सूर्य के धनु से मकर राशि में आने पर खरमास खत्म हो गया। इससे मांगलिक कामों की शुरुआत हो गई है। साल का पहला विवाह मुहूर्त 18 जनवरी को था। हालांकि इसके अगले ही दिन बृहस्पति यानी गुरु तारा अस्त हो जाएगा तो 16 फरवरी को शुक्र भी अस्त हो जाएगा, […]