इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इस वर्ष भी शादी के सिर्फ 51 मुहूर्त

इंदौर। मकर संक्रांति पर सूर्य के धनु से मकर राशि में आने पर खरमास खत्म हो गया। इससे मांगलिक कामों की शुरुआत हो गई है। साल का पहला विवाह मुहूर्त 18 जनवरी को था। हालांकि इसके अगले ही दिन बृहस्पति यानी गुरु तारा अस्त हो जाएगा तो 16 फरवरी को शुक्र भी अस्त हो जाएगा, जो 17 अप्रैल तक अस्त रहेगा। इन दोनों के अस्त होने से कोई विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा।
2021 में विवाह के लिए सिर्फ 51 दिन ही रहेंगे। 18 जनवरी को पहला मुहूर्त था। इसके बाद बृहस्पतति और शुक्र ग्रह के कारण इस साल के शुरुआती महीनों में विवाह नहीं हो पाएंगे। मकर संक्रांति के बाद 19 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरु तारा अस्त रहेगा। शुक्र तारा 17 अप्रैल तक अस्त रहेगा, इसलिए दूसरा मुहूर्त 22 अप्रैल को है। इसके बाद देव शयन से पहले यानी 15 जुलाई तक 37 दिन विवाह के मुहूर्त हैं। वहीं 15 नवंबर को देवउठानी एकादशी से 13 दिसंबर तक विवाह के लिए 13 दिन होंगे।



वसंत पंचमी पर अबूझ मुुहूर्त
16 फरवरी को वसंत पंचमी पर अबूझ मूहूर्त होने से इस दिन भी विवाह होंगे। हालांकि इस बार 16 फरवरी यानी वसंत पंचमी को भी विवाह शायद ही हो पाए, क्योंकि इस दिन सूर्योदय के साथ ही शुक्र तारा अस्त हो जाएगा। इस कारण पंचांगों में इसे विवाह मुहूर्त में नहीं गिना गया है। हालांकि लोक परंपरा के चलते उत्तराखंड सहित देश के कई हिस्सों में वसंत पंचमी पर विवाह होते हैं।

Share:

Next Post

INDORE : जन्मदिन पर तलवार लेकर केक काटने का ये कैसा ट्रेंड, बर्थडे के दिन हवालात

Sun Feb 7 , 2021
युवक पर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई, जेल जाना पड़ेगा इंदौर। परसों राजेंद्र नगर पुलिस जब सट्टा पकडऩे गई तो सटोरिए तो नहीं मिले, लेकिन रास्ते में जन्मदिन की पार्टी में पुलिस पहुंची तो बर्थडे बॉय तलवार से केक काटते हुए मिला। जब वहां मौजूद भीड़ से पुलिस ने इस बारे में पूछा तो बताया […]