img-fluid

ChatGPT से नहीं पूछनी चाहिए ये बातें, वरना आ सकती है बड़ी ‘मुसीबत’

June 30, 2025

डेस्क: भले ही AI के आने से आप लोगों का काम बहुत आसान हो गया है, लेकिन एआई टूल्स (Tools) पर आंख बंद कर भरोसा करना भी आपको मुसीबत में डाल सकता है. एआई हर सवाल का देने में माहिर तो है लेकिन क्या ChatGPT और अन्य एआई टूल्स हर बार सही सलाह देते हैं? आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल बताने वाले हैं जो आपको ChatGPT तो क्या किसी भी एआई टूल से नहीं पूछने चाहिए, वरना आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.

आप भी अगर शेयर बाजार या फिर कहीं भी निवेश का सोच रहे हैं और चैटजीपीटी से सलाह लेने की सोच रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि एआई की सलाह आपको मुश्किल में भी डाल सकती है. निवेश के मामले में एआई की सलाह लेने से बेहतर है कि आप खुद रिसर्च करें और फिर निर्णय लें, वरना आपको नुकसान भी हो सकता है.

बेशक चैटजीपीटी या फिर अन्य एआई टूल्स आपके सवालों के जवाब देने में माहिर है लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि एआई से डॉक्टर वाली सलाह लेनी चाहिए. एआई से सेहत से जुड़ी सलाह आपको मुश्किल में डाल सकती है, बीमारी का इलाज करवाने के लिए केवल डॉक्टर की सलाह लें.


अगर आप कानूनी मामले में चैटजीपीटी या फिर एआई की मदद लेने का सोच रहे हैं तो एआई टूल्स की कानूनी राय गलत भी साबित हो सकती है और आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. कानूनी मामले में एआई की नहीं आपको वकील की सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि एआई पर इस मामले में भरोसा आपको मुश्किल में डाल सकता है.

ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए, कुछ समय पहले Ghibli ट्रेंड आया तो सभी इस ट्रेंड को फॉलो करने लगे और अपनी निजी तस्वीरों को चैटजीपीटी पर अपलोड करने लगे. एआई ने आपको घिबली आर्ट वाली तस्वीर तो बनाकर दे दी लेकिन इस तस्वीर के चक्कर में आपने अपनी पर्सनल फोटो एआई को दे दी, जिसका इस्तेमाल आज नहीं कल किसी भी काम के लिए हो सकता है.

चैटजीपीटी की मदद से आप ट्रेवल प्लान बनाने, पढ़ाई में मदद के लिए, किसी शहर की जानकारी के लिए या फिर अपने स्किल्स को सुधारने के लिए ले सकते हैं.

Share:

  • 'ये 50 साल बाद भी संविधान को कूड़े में फेंकने की मानसिकता से बाहर नहीं आए', भाजपा का कांग्रेस पर हमला

    Mon Jun 30 , 2025
    नई दिल्ली। विपक्षी इंडी गठबंधन (Indi Alliance) ने वक्फ कानून (Waqf Law) के खिलाफ रविवार को पटना के गांधी मैदान में मुस्लिम संगठनों (Muslim Organizations) की विशाल रैली का आयोजन किया। इस दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार (Bihar) में उनकी सरकार बनी तो वक्फ कानून राज्य में लागू नहीं होगा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved