टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

इन रेफ्रीजिरेटर में आपको मिलेगी गजब की ठंडक, खाने की चीजें रहेगी एकदम फ्रेश

मुंबई। गर्मी के मौसम (summer season) खाने-पीने की चीज़ों को ख़राब होने से बचाने या फिर ठंडे पानी के लिए रेफ्रीजिरेटर (refrigerator) का होना बहुत जरूरी है और अगर ये रेफ्रीजिरेटर (refrigerator) आपको कॉम्पैक्ट साइज में मिले तो बात की अलग है। हम आपको मिनी रेफ्रीजिरेटर के कुछ उम्दा मॉडल्स साथ ही साथ घर में उपयोग किए जाने वाले बड़े फ्रिज के बारे में बताने जा रहे हैं। ये रेफ्रीजिरेटर आपके पर्सनल यूज़ जैसे की घर,ऑफिस में आपके कैबिन, बार रेफ्रीजिरेटर और ऑफिस की कैंटीन में भी इस्तेमाल हो सकता है। इन मॉडल्स में आपको बॉटल रखने के साथ-साथ खाने की चीज़ें रखने की भी काफी जगह मिल जाती है, साथ ही साथ ये बिजली सेविंग्स के लिए भी काफी बेहतर हैं।


आइए आपको बतातें हैं इनके बारें में और भी डिटेल में… होम एप्लायंस सेगमेंट में काफी पसंद किए जाते हैं फ्रिज और हम आपको जिन रेफ्रीजिरेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं वे तमाम खूबियों से लेस आपको 100 लीटर से लेकर 250 लीटर तक की कैपेसिटी के साथ मिलते हैं, ये मॉडल आपको मैटेलिक फिनिश में भी आसानी से मिलतें है जो दिखने में भी अच्छा लगता है और इसके साथ आपको इसमें काफी सामान रखने की जगह भी मिल जाती है

 इसमें पानी की बोतलें, छोटी जूस की बोतलें, डिब्बे, फल और दवाइयों जैसी छोटी चीज़ों को भी आसानी से स्टोर किया जा सकता है। यह प्रोडक्ट पर्सनल इस्तेमाल,बार और ऑफिस की कैंटीन के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इशके साथ हबी कंपनियां इन पर कई सारे बेहतरीन ऑफर्स भी दे रही है, तो बिना देरी के अभी Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं आप ये शानदार फ्रिज।

Share:

Next Post

1 महीने में पैसा ढ़ाई गुना करने वाले Multibagger Stock में आज तूफानी तेजी

Mon Jun 13 , 2022
नई दिल्‍ली: शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल जारी है. आज सोमवार को सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है.वहीं, निफ्टी 350 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला. दोपहर 12:45 बजे निफ्टी 50 2.56 फीसदी गिरकर 15,790.20 पर कारोबार कर रहा था […]