व्‍यापार

1 महीने में पैसा ढ़ाई गुना करने वाले Multibagger Stock में आज तूफानी तेजी

नई दिल्‍ली: शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल जारी है. आज सोमवार को सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है.वहीं, निफ्टी 350 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला. दोपहर 12:45 बजे निफ्टी 50 2.56 फीसदी गिरकर 15,790.20 पर कारोबार कर रहा था और सेंसेक्‍स भी 2.71 अंक गिरकर 52,829.99 पर ट्रेड कर रहा था. बाजार में आई भारी मंदी के बावजूद भी मल्‍टीबैगर स्‍टॉक कोहिनूर फू्ड्स (Kohinoor Foods share) के शेयरों में आज भी जबरदस्‍त तेजी नजर आ रही है.

पिछले दो महीने से मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger return) दे रहा यह शेयर आज 13 जून को भी 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 67.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अडानी ग्रुप द्वारा कोहिनूर ब्रांड का अधिग्रहण करने के बाद तो इस शेयर को पंख लगे हुए हैं. शेयर मार्केट (Share Market) की गिरावट का असर भी इस स्‍टॉक पर नहीं हो रहा है और कोहिनूर फूड्स के शेयर्स में जबरदस्त ग्रोथ दिखी है जिसने इसके निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.


एक महीने में 174 फीसदी रिटर्न
कोहिनूर फूड्स के शेयर ने निवेशकों जबरदस्‍त रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में इस शेयर ने 174 फीसदी रिटर्न दिया है. 13 मई को इस शेयर की कीमत 24.60 रुपये थी जो आज बढ़कर 67.60 रुपये हो चुकी है. इसी तरह दो महीने में यह शेयर 584 फीसदी चढ़ा है. 13 अप्रैल को कोहिनूर फूड्स का स्‍टॉक 9.88 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर ने 21 फीसदी की छलांग लगाई है. इस शेयर का 52-वीक हाई 67.60 रुपये और 52-वीक लो 7.77 रुपये है. कोहिनूर फूड्स की मार्केट कैप वर्तमान में 242.24 करोड़ रुपये है.

निवेश पर असर
अगर किसी निवेशक ने दो महीने पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए हैं और अपने निवेश को बरकरार रखा है तो आज उस निवेश की कीमत 684,179 रुपये हो चुकी है. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले एक लाख रुपये के कोहिनूर फूड्स के शेयर खरीदे हैं तो उसे आज 274,794 रुपये मिल रहे हैं.

कंपनी प्रोफाइल
कोहिनूर फूड्स खाद्य पदार्थों के उत्‍पादन और मार्केटिंग करने वाली प्रमुख कंपनी है. कंपनी कोहिनूर ब्रांड नाम से बासमती चावल की कई वेरायटी बेचती है. कोहिनूर फूड्स का सप्‍लाई चेन नेटवर्क काफी मजबूत है. बासमती चावल के अलावा कोहिनूर खाने के लिए तैयार करी, रेडीमेड ग्रेवी, कुकिंग पेस्ट, चटनी, मसाले और सीज़निंग से लेकर फ्रोजन ब्रेड, स्नैक्स और खाद्य तेल भी बेचती है.

Share:

Next Post

Airtel अपने ग्राहकों के लिए लाया दो प्रीपैड प्लान, मिल रहे कई बेनेफिट्स

Mon Jun 13 , 2022
नई दिल्ली: भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलेकॉम कंपनी भारती एयरटेल के अधिकतर प्रीपैड प्लान जियो और वोडाफोन आइडिया (VI)के समान हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि एयरटेल अन्य टेलीकॉम की प्रीपेड योजनाओं की नकल कर रहा है. Airtel के पास कुछ ऐसे प्लान भी हैं, जो किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी के पास नहीं […]