छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सिहोरा मडका के युवा कांग्रेस नेता मिंटू प्रजापति का देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। युवा नेता की मौत पर छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुल नाथ ने दुख जताया है। दरअसल, मिंटू प्रजापति अपनी बाइक से रात करीब 11:00 बजे सिहोरा मटका से छिंदवाड़ा जाने के लिए रवाना हुआ था। सिंगोडी पेंच नदी के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मिंटू के सिर में गंभीर चोट आई और एक पैर भी टूट गया। रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे मिंटू घर में ही था, अचानक वह छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पीएम के लिए मोर्चरी भेजा और अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved