विदेश

रूसी सेना में भर्ती नहीं होना चाहते युवा, सता रहा ‘मौत’ का डर, बचने के लिए बदलवा रहे जेंडर

नई दिल्ली: यूक्रेन के साथ युद्ध में सैनिकों की कमी से निपटने के लिए रूस युवाओं की लगातार भर्ती कर रहा है. इसने कानून में बदलाव के जरिए युवाओं के लिए सेना में सर्विस को जरूरी बना दिया. मगर रूसी युवाओं के बीच युद्ध को लेकर डर का माहौल है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि रूसी सेना में भर्ती हो युद्ध लड़ने से बचने के लिए युवाओं ने अपना जेंडर चेंज यानी लिंग परिवर्तन करवाना शुरू कर दिया है. Russia-Ukraine War की वजह से अभी तक बड़े पैमाने पर रूसी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमले का आदेश दिया था. तभी से ये युद्ध लड़ा जा रहा है. युद्ध के अभी लंबा खिंचने की उम्मीद भी जताई जा रही है. दूसरी ओर, रूसी सेना को सैनिकों की कमी से जूझना पड़ रहा है. ऊपर से अब युवा लिंग परिवर्तन भी कराने लगे हैं. इस बात की भी संभावना भी बन रही है कि अब राष्ट्रपति पुतिन के अधिकारी सेना में भर्ती के लिए जेंडर को लेकर नियमों को कड़ा कर सकते हैं, ताकि युवाओं की बैचेनी को रोका जा सके.


युद्ध में रूस को बड़ा नुकसान होने का दावा
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सेना ने अभी तक जंग के मैदान में 7,70,000 सैनिकों को खोया है. इसमें 5.7 लाख ऐसे सैनिक हैं, जो इतनी बुरी तरह से घायल हैं कि वे दोबारा से युद्ध नहीं लड़ सकते हैं. युद्ध को लेकर ये भी दावा किया है कि अभी तक रूस के 1.93 लाख सैनिक मारे जा चुके हैं. यही वजह है कि रूस को अपने युवाओं से खासा उम्मीद है, मगर देश के युवा दगा देने लगे हैं. वह सेना में ड्राफ्ट किए जाने से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके ढूंढ रहे हैं.

कैसे होता है जेंडर चेंज?
दरअसल, रूस ने सिर्फ एक फॉर्म भरकर लिंग परिवर्तन किया जा सकता है. इसके लिए सर्जरी की जरूरत नहीं होती है. सरकार का भी मानना है कि अगर कोई व्यक्ति सिर्फ कागजों पर जेंडर चेंज करवा लेता है, तो उसके पास शादी करने और बच्चा गोद लेने का अधिकार आ जाता है. लेकिन इस वजह से समस्याएं खड़ी हो जाती हैं. सरकार को भी लग रहा है कि अब जेंडर चेंज के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जो युवा पिछले साल सितंबर में सेना के ड्राफ्ट से पहले देश नहीं छोड़ पाए थे, अब उन्होंने कागजी कार्रवाई के लिए प्राइवेट क्लिनिक का रुख करना शुरू कर दिया है. अभी तक 2.5 लाख से ज्यादा युवा जेंडर चेंज करा चुके हैं.

Share:

Next Post

भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से 4 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए अफगानिस्तान में

Sat May 6 , 2023
जलालाबाद (अफगानिस्तान) । अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में (In Eastern Nangarhar Province of Afghanistan) भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से (Due to Heavy Rains and Flash Floods) चार लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए (4 People Died and 25 Other Injured) । प्रांतीय सरकार ने शनिवार को यहां […]