बड़ी खबर

23 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

1. श्रीलंका से छह दिन बाद वापस लौटा चीन का जासूसी जहाज

श्रीलंका (Sri Lanka) के हंबनटोटा बंदरगाह (Hambantota Port) पर पहुंचा चीन (China) का जासूसी जहाज छह दिन लंगर डालने के बाद वापस लौट गया है। बैलिस्टिक मिसाइल और उपग्रह पर नजर रखने में सक्षम पोत चीनी जासूसी पोत युआन वांग (Chinese Spy Ship Yuan Wang) के श्रीलंका आने पर भारत (india) ने सुरक्षा चिंताओं को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। पहले श्रीलंकाई अधिकारियों की तरफ से अनुमति नहीं मिलने के कारण चीन का यह जासूसी जहाज देरी से हंबनटोटा बंदरगाह पहुंचा था। बंदरगाह के मास्टर निर्मल सिल्वा ने संवाददाताओं से कहा कि पोत स्थानीय समयानुसार 22 अगस्त की शाम चार बजे बंदरगाह से रवाना हुआ। अधिकारियों ने कहा कि वह चीन के जियांग यिन बंदरगाह पहुंचेगा। यह जहाज 16 अगस्त को हंबनटोटा बंदरगाह पहुंचा था।

 

2. मोदी सरकार का बड़ा फैसला, MSP को पारदर्शी बनाने के लिए समूह गठित

दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर किसान संगठनों (Farmer’s Organizations) के प्रदर्शन (Demonstration) के बीच केंद्र सरकार (Central government) द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) (Minimum Support Price (MSP)) पर गठित समिति की पहली बैठक हुई। इसमें एमएसपी को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने सहित अन्य मुद्दों पर गौर करने के लिए चार उप-समूहों का गठन (Formation of four sub-groups) किया गया। चारों समूह अलग-अलग बैठक करेंगे और समिति की अंतिम बैठक सितंबर के अंत में होगी। समिति की सिफारिशों के आधार पर सरकार भविष्य में एमएसपी सहित अन्य विषयों पर नीतिगत फैसले करेगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने इसका हिस्सा बनने से पहले की मना कर दिया था। उनकी मांग थी कि एमएसपी गारंटी कानून लाया जाए। इस वजह से समिति की बैठक में उनका कोई नेता उपस्थित नहीं था।

 

3. ब्रेकिंग: हरियाणा की BJP नेता सोनाली फोगाट का गोवा में निधन

हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का सोमवार देर रात निधन हो गया, वे 42 साल की थीं। जानकारी के मुताबिक, गोवा में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। सोलानी फोगाट टिक-टॉक स्टार और बिग बॉस-14 की कंटेस्टेंट (Bigg Boss-14 Contestants) बनने के बाद फेमस हुई थीं। बिग बॉस-14 शो के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे, उन्होंने कहा था कि उनके पति की मौत के बाद उनकी लाइफ में एक बड़ा बदलाव लेकर एक शख्स आया था, कुछ कारणों की वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका, वैसे सोनाली ने उस शख्स का नाम उजागर नहीं किया था। सोनाली 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुकी थी, हालांकि इस चुनाव में वे हार गई थीं।

 


 

4. दो साल बाद फिर भारतीय छात्रों को वीजा जारी करेगा चीन, कोरोनाकाल में रद्द की थी योजना

सख्त कोविड प्रतिबंधों (strict covid restrictions) के कारण चीन में पढ़ने वाले सैकड़ों भारतीय छात्र (hundreds of Indian students) पिछले दो साल से अधिक समय से अपने घरों में रह रहे हैं। इस बीच चीन ने सोमवार को भारतीय छात्रों को वीजा जारी करने की योजना का ऐलान किया है। इसके अलावा भारतीयों के लिए व्यापार वीजा सहित विभिन्न श्रेणियों के लिए भी वीजा जारी किए जाने की योजना की घोषणा की गई। विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के एशियाई मामलों के विभाग की काउंसलर जी रोंग ने ट्वीट किया, “भारतीय छात्रों को बधाई। आपका धैर्य सार्थक साबित हुआ है। मैं वास्तव में , आपके उत्साह को साझा कर सकती हूं। चीन में आपका स्वागत है।” उनके ट्वीट ने नई दिल्ली में चीनी दूतावास द्वारा छात्रों, व्यापारियों और चीन में काम करने वालों के परिवारों के लिए वीजा शुरू करने की विस्तृत घोषणा का हवाला दिया। घोषणा के अनुसार, एक्स1-वीजा, उन छात्रों को जारी किया जाएगा जो उच्च शैक्षणिक शिक्षा के लिए लंबी अवधि की खातिर चीन जाना चाहते हैं। इनमें नए छात्रों के अलावा वे छात्र भी शामिल हैं जो अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए चीन लौटना चाहते हैं।

 

5. शिवसेना चुनाव चिह्न विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने 5 जजों की संविधान पीठ को सौंपा मामला

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को चुनाव आयोग से शिवसेना के चुनाव चिह्न (election symbol of shivsena) मुद्दे पर विचार करने से पहले इंतजार करने को कहा. अदालत ने कहा कि एक संविधान पीठ गुरुवार को मामले की सुनवाई करेगी, जिसके बाद चुनाव आयोग इस मुद्दे में कोई कार्रवाई कर सकता है. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण ने कहा, ‘चुनाव आयोग को इस मुद्दे पर फैसला करना है. कृपया चुनाव आयोग के समक्ष लंबित मुद्दे पर प्रतीक्षा करें. अदालत में सुनवाई पूरी होने तक, चुनाव आयोग मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगा.’ इस टिप्पणी के साथ ही उन्होंने यह मामला 5 जजों की संविधान पीठ को सौंप दिया है. अब संविधान पीठ गुरुवार को तय करेगी कि शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर निर्वाचन आयोग अपनी सुनवाई जारी रखे या नहीं. सीजेआई ने कहा कि संविधान पीठ तय करेगी कि क्या स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव लंबित हो तो वह अयोग्यता पर सुनवाई कर सकते हैं. इस दौरान सदन की कार्यवाही कैसे चले. उन्होंने पार्टियों के आंतरिक लोकतंत्र और उसमें चुनाव आयोग की भूमिका पर भी संविधान पीठ को विचार करने को कहा. सीजेआई ने कहा कि चुनाव चिन्ह पर फैसला आयोग को ही लेना है लेकिन परसों की सुनवाई तक आयोग इस प्रक्रिया को रोके रखे.

 

6. भारतीय नौसेना के ‘सीक्रेट हथियार’ का सफल परीक्षण, जानें खासियत

भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के बैटलशिप से ऐसे मिसाइल का परीक्षण किया है, जो अपनी गति, सटीकता और मारक क्षमता के लिए जानी जाती है. यह भारत में ही बनी मिसाइल है. इसकी गति इतनी ज्यादा है कि यह दुश्मन के राडार के पकड़ में नहीं आती. परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के पास समुद्र में किया गया. इस मिसाइल का नाम है वर्टिकल लॉन्च-शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM). इस मिसाइल में स्वदेशी रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर लगा है जो इसकी सटीकता को और बढ़ाता है. इसने टारगेट को बीच रास्ते में ध्वस्त कर दिया. कम ऊंचाई पर उड़ने वाले टारगेट का मतलब होता है कि राडार को चकमा देकर आ रहा विमान, ड्रोन, मिसाइल या हेलिकॉप्टर. यानी भारत को अब दुश्मन इस तरीके से भी चकमा नहीं दे सकता. भारतीय मिसाइल दुश्मन की धज्जियां उड़ा देंगी.

 


 

7. ब्रिटेन की इकोनॉमी पस्त, 300 साल में सबसे बड़ा झटका

ब्रिटिश अर्थव्यवस्था (UK Economy) में 300 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. ब्रिटेन (Britain) ने साल 2020 में उत्पादन में सबसे बड़ी गिरावट देखी, जबकि यूके समेत पूरी दुनिया में कोरोना महामारी (Covid-19) का प्रकोप जारी था. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में सामने आया कि विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक ब्रिटेन पर महामारी का बड़ा असर हुआ. जिसके चलते देश की जीडीपी (UK GDP) अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में कहीं ज्यादा बदहाल नजर आई. ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि साल 2020 में ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 11 फीसदी की बड़ी गिरावट आई. यह आंकड़ा ONS द्वारा जताए गए पूर्वानुमानों की तुलना में बहुत ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1709 के बाद से देश की जीडीपी में यह सबसे बड़ी गिरावट रही.

 

8. मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को काटनी होगी 12 साल की सजा

मलेशिया की शीर्ष अदालत (top court of malaysia) से पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक (Former Prime Minister Najib Razak) को राहत नहीं मिल पाई। अदालत ने 1MDB राज्य निधि की लूट से जुड़े मामले में 12 साल की सजा को बरकरार रखा है। नजीब की यह आखिरी अपील रद्द होने का मतलब है कि वह तत्काल प्रभाव से अपनी सजा काटना शुरू करेंगे। इसके साथ ही वह देश के पहले पूर्व प्रधानमंत्री हैं जो जेल जाएंगे। संघीय अदालत की पांच सदस्यीय पीठ ने कहा कि उसका सर्वसम्मति से मानना है कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने सही फैसला दिया और नजीब की अपील में दम नहीं है। अदालत ने नजीब की दोषसिद्धि और सजा की पुष्टि की। बता दें कि 1MDB साल 2009 में सत्ता में आने के बाद नाजीब द्वारा स्थापित एक विकास कोष था। जांच के दौरान पता चला कि फंड से कम से कम 450 करोड़ डॉलर की चोरी की गई जिसे उस समय के पीएम रहे नजीब और उनके सहयोगियों द्वारा अंजाम दिया गया। इस घोटाले ने अमेरिका और कई अन्य देशों में जांच को गति दी और 2018 के चुनावों में नजीब की सरकार के पतन का कारण बना।

 


 

9. गौतम अडानी ने NDTV में हिस्सेदारी खरीदने का किया ऐलान, लगाए इतने करोड़

गौतम अडानी समूह (gautam adani group) की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMG Media Network Limited) ने मीडिया हाउस NDTV में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। अडानी समूह NDTV यानी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड में 29.18% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। वहीं, खुली पेशकश के जरिए एनडीटीवी में 26% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस तरह अडानी समूह (Adani Group) की कुल हिस्सेदारी 55 फीसदी से ज्यादा हो जाएगी और वह मीडिया कंपनी में मेजर स्टेकहोल्डर कहलाएगी। यह डील करीब 495 करोड़ रुपये में होने की उम्मीद है। इस बीच, NDTV के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 376.55 रुपये पर बंद हुए हैं। एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के सीईओ और सीनियर जर्नलिस्ट संजय पुगलिया ने एक बयान में कहा, “यह अधिग्रहण मीडिया इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम भारतीय नागरिक, उपभोक्ताओं या भारत में रुचि रखने वालों को सूचना और ज्ञान के साथ सशक्त बनाना चाहते हैं। एनडीटीवी हमारे दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए सबसे उपयुक्त प्रसारण और डिजिटल प्लेटफॉर्म है। हम समाचार वितरण में NDTV के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।”

 

10. इन शानदार स्मार्ट वॉच पर मिल रहा है बंपर डिस्कॉउंट, देखिए क्या है ऑफर

आप अपने लिए अगर बढ़िया क्वालिटी की Smartwatch लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल (Article) आपके लिए है, यहां पर हम आपके लिए कुछ बढ़िया क्वालिटी की अलग-अलग प्राइस रेंज में मिलने वाली बेहतरीन स्मार्ट वॉच का कलेक्शन लेकर आए हैं। इनमें कुछ बेस्ट सेलिंग ऑप्शन भी है जिन्हें, यूजर्स के द्वारा सबसे ज्यादा खरीदा गया है।

Share:

Next Post

नय्यारा नूरः अनासक्त गायिका

Wed Aug 24 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक पाकिस्तान की प्रसिद्ध गायिका नय्यारा नूर ने 71 वर्ष की आयु में रविवार को अंतिम सांस ली। सारे पाकिस्तान के अखबार और चैनल हर दिल अजीज गायिका के शोक समाचार से भर गए। नय्यारा नूर से मेरी पहली मुलाकात 1981 में हुई थी। जनवरी 1981 में जब मैं काबुल में प्रधानमंत्री […]